संजय मांजरेकर अब टीम इंडिया के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर अब टीम इंडिया के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं

संजय मांजरेकर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को मिले मौका।

(Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)
(Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर और विवादों की दोस्ती एक दम पक्की है, टीम इंडिया पर निशाना साधना हो या फिर किसी खिलाड़ी पर सवाल उठाना हो संजय ये काम बड़े आसानी से लेकर लेते हैं। अपने इन बयानों के कारण इस पूर्व खिलाड़ी को कई बार कमेंट्री पैनल से भी हटाया जा चुका है, लेकिन फिर भी वो सुधरने का नाम नहीं लेते हैं। वहीं अब मांजरेकर टीम इंडिया में बदलाव के सुझाव देने में लगे हुए हैं, इससे पहले उन्होंने अश्विन पर निशाना साधा था।

तीसरे वनडे में संजय मांजरेकर टीम इंडिया में बड़े बदलाव चाहते हैं

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, मेजबान टीम पहले 2 मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं इन मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पहले मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया, तो दूसरे मैच में गेंदबाजों ने टीम को हरवा दिया। जिसके बाद से खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है, इसी को देखते हुए संजय टीम में कुछ अहम बदलाव चाहते हैं।

*संजय मांजरेकर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को मिले मौका।
*शिखर धवन को तीसरे मैच के लिए देना चाहिए आराम-मांजरेकर।
*संजय मांजरेकर ने कहा की भुवी की जगह दीपक चाहर आए टीम में।
*जसप्रीत बुमराह को भी मिले तीसरे मैच में आराम- मांजरेकर।

अश्विन को लेकर काफी कुछ बोला था

अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी लचर रही थी, इस दौरान भुवी और अश्विन ने काफी रन दे दिए थे। जिसके बाद मांजरेकर ने अश्विन के खिलाफ बयान दिया था और काफी कुछ बोला था। संजय ने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में अश्विन की वापसी का कोई मतलब नहीं और सफेद गेंद के खेल में अश्विन अब प्रभावशाली नहीं है। साथ ही इस पूर्व खिलाड़ी ने चहल के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे और कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी की बात कही थी।

close whatsapp