महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय महिला टीम को लेकर ये क्या बोल गई मिताली राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय महिला टीम को लेकर ये क्या बोल गई मिताली राज

10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है।

Mithali Raj and Indian Wmoen Team (Pic Source-Twitter)
Mithali Raj and Indian Wmoen Team (Pic Source-Twitter)

10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। भारतीय महिला टीम भी इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी मौजूद है। शेफाली वर्मा जिन्होंने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है टीम की सलामी बल्लेबाज है और वो अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगी। इस वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपना पक्ष रखा है। मिताली राज की मानें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है लेकिन उनका टॉप ऑर्डर ही मजबूत है।

ICC की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिताली राज ने कहा कि, ‘ भारत की संभावना काफी हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर करेगी। स्मृति मंधाना काफी अच्छा खेल रही हैं और वो एक मैच विनर हैं।’

हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात देनी होगी: मिताली राज

मिताली राज ने आगे कहा कि, ‘ कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी अच्छे फॉर्म में है लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराना है और इसीलिए और भी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना होगा।’

युवा खिलाड़ियों को लेकर मिताली राज ने आगे कहा कि, ‘ युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैं उनको खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी और अब इनको इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

भारतीय पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘ मुझे लगता है इस बात पर सभी सहमत होंगे कि ऑस्ट्रेलिया इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। उनको हराना इसलिए मुश्किल है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और सभी काफी अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं।’

close whatsapp