वीडियो: माया सोनवने का अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को कर दिया हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: माया सोनवने का अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को कर दिया हैरान

सोनवने महिला टी-20 चैलेंज के अपने डेब्यू मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाई।

Maya Sonawane (Photo Source: Twitter)
Maya Sonawane (Photo Source: Twitter)

महाराष्ट्र की 23 वर्षीय क्रिकेटर माया सोनवने ने वेलोसिटी और सुपरनोवा के बीच महिला टी-20 चैलेंज 2022 के दूसरे मैच के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। सोनवने ने टूर्नामेंट में डेब्यू किया और वह वेलोसिटी की गेंदबाजी लाइन-अप का हिस्सा थे। उनके अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन को देख सभी बिल्कुल हैरान और परेशान रह गए। उनका गेंदबाजी एक्शन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी पॉल एडम्स की तरह था।

इस युवा खिलाड़ी को लाइन और लेंथ पर अच्छे नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते हुए देख सभी लोग वाकई हैरान है। सोनवने बॉलिंग क्रीज के नजदीक आती हैं और गेंद को रिलीज करती हैं तो इस दौरान उनका सिर जमीन के काफी करीब होता। वीडियो में उन्हें ऐसा करते हुए देखा जा सकता है।। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर एडम्स का गेंदबाजी एक्शन भी कुछ ऐसा ही था।

यहां देखिए माया सोनवने का वो वीडियो

इस मैच में माया ने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और वह थोड़ी महंगी साबित हुईं। अपने पहले ओवर में माया ने पांच रन दिए। वहीं, दूसरे ओवर में 14 रन दिए। दो ओवर में माया ने 19 रन दिए। इसके बाद टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया।

वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को दी मात

वहीं अगर टूर्नामेंट की बात करें तो महिला टी-20 चैलेंज एक साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है। भारत में कोविड -19 स्थितियों के कारण यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2020 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था और पिछले साल रद्द कर दिया गया था।

इस सीजन टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सुपरनोवाज का मुकाबला वेलोसिटी के साथ था। टॉस जीतकर, वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी का विकल्प चुना। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उनके केट क्रॉस ने शुरुआत में ही अपनी टीम को सफलत दिलाई। क्रॉस ने टॉप आर्डर बल्लेबाज प्रिया पुनिया और हरलीन देओल को आउट कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी।

हालांकि चौथे विकेट के लिए तानिया भाटिया और हरमनप्रीत कौर के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई और उसी बदौलत उनकी टीम 20 ओवर में 150 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी ने शेफाली वर्मा और लौरा वोल्वार्ड्ट की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

close whatsapp