नहीं रहे क्रिकेट जगत के सबसे विवादित अंपायर असद रऊफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

नहीं रहे क्रिकेट जगत के सबसे विवादित अंपायर असद रऊफ

अलीम डार के साथ, असद रऊफ पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध अंपायरों में से एक थे।

Asad Rauf. (Photo by Matthew Lewis/Getty Images)
Asad Rauf. (Photo by Matthew Lewis/Getty Images)

पाकिस्तान के सबसे फेमस अंपायर और आईसीसी के एलीट पैनल के पूर्व सदस्य असद रऊफ का गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। रऊफ, जिनका 2000 के दशक के मध्य में एक अधिकारी के रूप में एक असाधारण कैरियर था, को 2006 में आईसीसी के शीर्ष पैनल में पदोन्नत किया गया था। उन्होंने 64 टेस्ट मैच (49 ऑन-फील्ड और 15 टीवी अंपायर के रूप में) 28 T20I और 139 ODI में कप्तानी की थी।

2013 में अंपायरों के पैनल से बर्खास्त होने से पहले वो सात साल तक अधिकारी के पद पर बने रहे थे। रऊफ ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत 1998 में एक घरेलू मैच से की थी और साल 2000 में, उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे मैच में अंपायरिंग की।

रऊफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी काम किया। हालांकि, आईपीएल में रऊफ कार्यकाल अच्छा नहीं रहा। आईपीएल 2013 में उनका नाम स्पॉट फिक्सिंग कांड से जोड़ा गया था। पाकिस्तानी अंपायर को मुंबई पुलिस ने साल 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी कांड में वांछित आरोपी बनाया था, जिसके बाद उनका अंपायरिंग करियर खतरे में आ गया था।

2016 में असद रऊफ पर बीसीसीआई ने लगाया था बैन

इसके बाद साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) ने भ्रष्टाचार का दोषी पाया जिसके चलते उन पर पांच साल का बैन भी लगा। आईपीएल (IPL) की डिसीप्लेनरी एक्शन टीम ने पाया था कि असद रऊफ ने बुकी से महंगे गिफ्ट लिए थे और आईपीएल में फिक्सिंग में वो शामिल थे। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को गलत बताया था।

रऊफ न केवल एक अच्छे अंपायर थे बल्कि पाकिस्तान के एक शानदार फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी थे। रऊफ ने 71 प्रथम श्रेणी  मैचों में 3423 रन बनाए और 40 लिस्ट ए खेलों में 611 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी करते थे। उन्होंने पाकिस्तान रेलवे, लाहौर और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

असद रउफ के निधन पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp