Ashes 2023: एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने का स्टाइल इयोन मॉर्गन को नहीं लगा अच्छा, ऑन एयर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने का स्टाइल इयोन मॉर्गन को नहीं लगा अच्छा, ऑन एयर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगाई फटकार

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।

Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)
Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं।

मेजबान इंग्लैंड अभी भी अपनी पहली पारी में 195 रनों से पीछे हैं। 263 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को मैच में बने रहने के लिए इंग्लैंड के टॉप के विकेट लेने पर यह जरूरी थे और अभी तक उन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।

इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने बेन डकेट को काफी अच्छी गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने इसे ऑफ साइड की ओर खेलना चाहा लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी और पहले स्लिप पर खड़े डेविड वॉर्नर के बीच गई।

एलेक्स कैरी ने हवा में उछलकर इस कैच को पूरा किया। यह सच में बहुत ही अच्छा कैच था। हालांकि कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस कैच को काफी अलग तरीके से देखा और उन्होंने काफी मजाकिया तरीके से ऑन एयर बयान दिया।

यह रही वीडियो:

इयोन मॉर्गन ने ऑन एयर कहा कि, ‘यह पक्का स्मूच है। एलेक्स कैरी बिहेव योरसेल्फ (Behave Yourself)’

दरअसल एलेक्स कैरी ने इस कैच को पूरा करने के लिए सिर्फ अपने गल्व ही नहीं बल्कि अपने होठों का भी सहारा लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनकी पहली पारी में मिचेल मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 118 रन बनाए। इस पारी में 4 छक्के भी शामिल है। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 74 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रनों का योगदान दिया।

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट को उन्होंने 43 रनों से अपने नाम किया था।

close whatsapp