भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, पूर्व रणजी क्रिकेटर अब्दुल अजीम ने कहा दुनिया को अलविदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, पूर्व रणजी क्रिकेटर अब्दुल अजीम ने कहा दुनिया को अलविदा

अजीम ने स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शुरुआती प्रतिभा को देखा था।

Abdul Azeem. (Image Source: The Hindu)
Abdul Azeem. (Image Source: The Hindu)

हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर और घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक अब्दुल अजीम का 18 अप्रैल को लंबे समय से चली आ रही बीमारी से जंग हारने के बाद निधन हो गया है। 62-वर्षीय पूर्व बल्लेबाज किडनी की बीमारी सहित अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

अजीम ने इस साल फरवरी में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था और वह काफी समय से डायलिसिस पर चल थे, और फिर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वह दुनिया से चल बसे। अजीम के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। इस बीच, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. शिवलाल यादव ने कहा अजीम का निधन व्यक्तिगत रूप से उनके लिए, और हैदराबाद क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

अब्दुल अजीम बहुत ही ईमानदार खिलाड़ी थे: शिवलाल यादव

शिवलाल यादव ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा: ‘अजीम एक ऐसे शानदार क्रिकेटर थे, जिन्हें उच्चतम स्तर पर उनका हक कभी नहीं मिला। एक बहुत ही ईमानदार खिलाड़ी थे, जो हमेशा टीम के लिए खेलते थे। यह हैदराबाद क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है।’

आपको बता दें, अब्दुल अजीम 80 और 90 के दशक में आधुनिक युग के टी-20 बल्लेबाजों की तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी किया करते थे, जिसने एक सलामी बल्लेबाज के रवैये की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया था। अजीम ने 1979-80 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद 73 मैच खेले, जिसमें 12 शतकों और 18 अर्धशतकों के बदौलत 4,644 रन बनाए, जिसमें तमिलनाडु के खिलाफ जिमखाना मैदान में तिहरा शतक भी शामिल है।

उन्होंने हैदराबाद चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और हैदराबाद रणजी टीम के कोच भी थे। हालांकि, जब अजीम को पता चला कि हैदराबाद टीमों का चयन करते समय सही प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है, तो उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन (HCA) के चयनकर्ता के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अजीम ने ही स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शुरुआती प्रतिभा को देखा था।

close whatsapp