पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को जामनगर शाही परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को जामनगर शाही परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया, पढ़ें बड़ी खबर 

जडेजा को नवानगर का नया जामसाहब बनाया गया है। 

Ajay Jadeja (Image Credit- Twitter X)
Ajay Jadeja (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को जामनगर शाही परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया और उन्हें नवानगर जिसे जामनगर के नाम से भी जाना जाता है, उसका नया जामसाहब नियुक्त किया गया है। यह क्षेत्र गुजरात के कच्छ की खाड़ी के दक्षिणी तट पर ऐतिहासिक हलार में स्थित है।

तो वहीं इस बात की आधिकारिक घोषणा, नवानगर के वर्तमान महाराजा जामसाहब, शत्रुसल्यसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा ने की है, जो अजय के पिता के चचेरे भाई हैं। एक बयान में, शत्रुसल्यसिंहजी ने खुलासा किया कि अजय उनके उत्तराधिकारी की भूमिका निभाने के लिए सहमत हो गए हैं।

इस बात की घोषणा करते हुए शाही परिवार ने एक घोषणा पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कहा गया कि दशहरा वह दिन है जिस दिन पांडवों ने अपने 14 वर्ष के गुप्त जीवन को सफलतापूर्वक पूरा करने पर विजयी महसूस किया था। मैं आज अजय जडेजा द्वारा मेरे उत्तराधिकारी और नवानगर के अगले जामसाहब बनने की कृपा से विजयी महसूस कर रहा हूं, जिसे मैं सचमुच मानता हूं कि यह जामनगर के लोगों के लिए एक बड़ा वरदान है। धन्यवाद, अजय।

देखें अजय जडेजा को नया जामसाहब बनाए जाने का यह घोषणा पत्र

गौरतलब है कि अजय जडेजा का परिवार काफी लंबे से क्रिकेट और भारत में उसके विकास से जुड़ा रहा है। भारत में घरेलू क्रिकेट का शीर्ष टूर्नामेंट अजय के रिश्तेदार K.S. Ranjitsinhji और K.S. Duleepsinhji के नाम से ही खेला जाता है। (रणजी ट्राॅफी और दुलीप ट्राॅफी)

अजय जडेजा के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको 53 वर्षीय अजय जडेजा के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें, तो वह टीम इंडिया के लिए साल 1992 से लेकर साल 2000 तक खेलते हुए नजर आए थे। क्रिकेटर ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले। इस दौरान जडेजा के बल्ले से टेस्ट में 576 और वनडे में 5359 रन निकले। इसके अलावा वह कोचिंग और कमेंट्री में हाथ आजमा चुके हैं।

close whatsapp