वसीम जाफर ने बताया, उन्हें किन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगता था - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर ने बताया, उन्हें किन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगता था

जाफर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए किया था अच्छा प्रदर्शन।

wasim jaffer (pic source-twitter)
Wasim Jaffer (pic source-twitter)

भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज कहे जाने वाले और क्लास और टाइमिंग के लिए मशहूर वसीम जाफर ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान शान से बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का क्रिकेट करियर तो छोटा रहा लेकिन इस दौरान वह दुनिया भर में नाम कमाने में कामयाब रहे।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत के लिए सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जाफर ने 31 टेस्ट मैच खेलते हुए 34.10 की औसत से कुल 1944 रन बनाए हैं। उनके टेस्ट आकड़े न सिर्फ भारत में शानदार थे बल्कि उन्होनें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

वसीम जाफर ने अपने करियर के दौरान लगभग सभी टॉप गेंदबाजों के खिलाफ क्रिकेट खेला और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन अब ट्विटर पर एक फैंस के सवाल का जबाब देते हुए जाफर ने उन गेंदबाजों के नाम बताए हैं जिनके सामने उने कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

इन गेंदबाजों के सामने होती थी जाफर को दिक्कत

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 28 अक्तूबर को क्रिकट्रैकर पर हुए सवाल-जबाव सत्र के दौरान एक फैंस को बताया कि उन्हें किन गेंदबाजों के सामने दिक्कत हुई। जाफर ने कहा कि उन्हें “ब्रेट ली और डेल स्टेन और इंग्लिश परिस्थितियों में हॉगार्ड के सामने कठिनाई का सामना करना पड़ा।”

बता दें कि जाफर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 6 पारियों में ब्रेट ली का सामना किया था, जिसमें से कुल 5 बार वह ली का शिकार बने। वहीं उन्हें साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन 8 पारियों में मात्र एक बार ही आउट कर पाए थे। जाफर ने बताया कि उन्होंने हमेशा ली के खिलाफ खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया जबकि स्टेन ने उन्हें तेज गति और स्विंग गेंदबाजी से परेशान किया।

वहीं आपको इंग्लैंड के मैथ्यू हॉगार्ड के बारे में बताएं तो उन्हें इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाजों में से एक माना जाता है, जो घरेलू परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते थे। हॉगार्ड ने भी जाफर को उस समय काफी परेशान किया था।

बता दें कि 31 टेस्ट मैच खेलने के अलावा जाफर ने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें जाफर ने 10 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 8 आईपीएल मैचों में 130 रन दर्ज हैं।

 

 

 

close whatsapp