'वह भारत के टॉप-10 बल्लेबाजों में भी नहीं हैं'- केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन पर फिर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह भारत के टॉप-10 बल्लेबाजों में भी नहीं हैं’- केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन पर फिर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग में केएल राहुल 17 रन बनाकर आउट हो गए थे।

KL Rahul Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)
KL Rahul Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग में राहुल 17 बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। राहुल के इस प्रदर्शन के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी काफी सारे इनफॉर्म खिलाड़ी हैं जिन्हें राहुल की जगह टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन राहुल का चयन टीम में किस प्रकार से किया जा रहा हैं यह हर किसी की समझ से बाहर हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद वापस से केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे है।

वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान

केएल राहुल जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं वह किसी से छुपा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में राहुल 20 रन और दूसरे मैच के पहली इनिंग में 17 रन पर आउट हुए थे। टीम में राहुल के चयन पर भारतीय मैनेजमेंट सवालों के घेरे में हैं क्योंकि टीम में शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज बाहर बैठे हुए हैं जिन्होंने अपने पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

वेंकटेश प्रसाद ने वापस से केएल राहुल पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया हैं। वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर के माध्यम से राहुल के पिछले मैच के रिकॉर्ड को साझा करते हुए लिखा हैं, ‘इतने अधिक बल्लेबाजी प्रतिभा वाले देश में ऐसे रिकॉर्ड के बावजूद भी मैनेजमेंट इन्हें टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज मान रही हैं।’

मैनेजमेंट उसे अंतहीन मौका दे रही हैं- वेंकटेश प्रसाद

बीसीसीआई केएल राहुल को बैक करते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन इनफॉर्म खिलाड़ी को बाहर बैठा कर भी मैनेजमेंट ठीक नहीं कर रही हैं। वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा कि भारत में मुरली विजय और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी को भी मैनेजमेंट ने राहुल के उतना बैक नहीं किया है जितना केएल राहुल को कर रही है। वेंकटेस प्रसाद ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, ‘राहुल को देखकर ऐसा लगता है कि देश में प्रतिभावान बल्लेबाजों की कमी है जो सही नहीं है।’

‘पिछले 5 सालों में 47 पारियों में उनका औसत 27 से कम रहा हैं। मेरे अनुसार वह वर्तमान में भारत के मौजूदा 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से नहीं हैं। लेकिन उन्हें अंतहीन मौके दिए जा रहे हैं। कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच वाला प्रदर्शन किया और अगले गेम में उन्हें बाहर कर दिया जाता है।’

close whatsapp