अश्विन के साथ विवाद में रवि शास्त्री के बचाव में आए पूर्व भारतीय चयनकर्ता
रविचंद्रन अश्विन ने 2018-19 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तत्कालीन कोच रवि शास्त्री द्वारा उनका समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया है।
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2021 4:30 अपराह्न

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में कहा था कि 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तत्कालीन कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशों में टीम इंडिया का नंबर-1 स्पिनर करार दिया था। इससे अश्विन ने महसूस किया था कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है, जिसके बाद शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वे किसी को खुश रखने के लिए कोच पद पर नहीं थे। अब पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने इस विवाद में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का बचाव किया है।
रवि शास्त्री के बचाव में आए सरनदीप सिंह
सरनदीप सिंह ने अश्विन के बयान पर कहा कि इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने रवि शास्त्री की टिप्पणी को गलत ढंग से लिया जिससे यह विवाद उपजा है। सरनदीप ने कहा, “अश्विन ने रवि शास्त्री की बात को गलत तरीके से लिया। मैं टीम इंडिया के साथ उस दौरे पर था जिसके बारे में शास्त्री बात कर रहे हैं। उनके कहने का मतलब यह था कि कुलदीप विदेशी मैदानों पर हमारे लिए एक बेहतर गेंदबाज हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी शैली अलग है और अश्विन ने इसे दूसरे तरीके से लिया।”
गौरतलब है कि जिस ऑस्ट्रेलिया दौरे की ऊपर बात हो रही है, उसमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट में कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे। वहीं, अश्विन की बातों पर शास्त्री ने कहा, “मेरा काम किसी को मक्खन लगाना नहीं है, बल्कि बिना किसी एजेंडा के सही तथ्य पेश करना है। अगर मेरे किसी बयान से अश्विन को ठेस पहुंची या उन्हें बुरा लगा तो मैं इससे बहुत खुश हूं। इसने अश्विन को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया।”
हालांकि, शास्त्री का समर्थन करने के साथ-साथ सरनदीप सिंह ने रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की और कहा कि, अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्होंने अफ्रीकी परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की है। वे इस दौरे पर भी मैच विजेता प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही मुझे लगता है कि यह अश्विन का आखिरी दौरा नहीं होगा क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।”