पूर्व भारतीय कप्तान ने एबी डिविलियर्स को अपनी IPL टी-20 की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन से किया बाहर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय कप्तान ने एबी डिविलियर्स को अपनी IPL टी-20 की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन से किया बाहर 

पूर्व दिग्गज को लगता है कि धोनी की जगह डिविलियर्स को टीम में रखना मुश्किल है।

AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)
AB de Villiers. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिन जादूगर माने जाने वाले अनिल कुंबले ने अपनी आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को जगह नहीं दी है। तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने वर्ल्ड कप और चार बार आईपीएल विजेता कप्तान एमएस धोनी को चुना है।

गौरतलब है कि धोनी और डिविलियर्स को क्रिकेट की दुनिया में एक शानदार पावर हिटर के रूप में जान जाता है, जो पलक झपकते ही मैच का रूख पलत देते थे। क्रिकट जगत में जहां डिविलियर्स को मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है तो धोनी मैच फिनिश करने के अलावा अपने हेलीकाॅप्टर शाॅट के लिए मशहूर है।

इन दिग्गजों ने चुनी आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

बता दें कि जियो सिनेमा के शो लीजेंड लाउंज में क्रिस गेल, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, राॅबिन उथप्पा और अनिल कुंबले ने आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। लेकिन अनिल कुंबले के अलावा सभी दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को टीम में रखने के पक्ष में थे।

तो वहीं अपनी बात को मजबूती देने के लिए कुंबले ने कहा, मेरी टीम में एबी डिविलियर्स को चुनना बहुत मुश्किल है क्योंकि एमएस धोनी कप्तान और विकेटकीपर हैं और वे पांचवें नंबर पर आते हैं और छठे नंबर पर कायरन पोलार्ड आते हैं। मैं छठे नंबर की पोजिशन के लिए एक ऐसी खिलाड़ी को ओर देखूंगा जिसका मैच जिताने के मामले में कितना प्रभाव और उसे कितने आईपीएल टाइटल जीते हैं।

खैर अनिल कुंबले के विरोध के बावजूद एबी डिविलियर्स को इस टीम में बाकी दिग्गजों के समर्थन से जगह मिल गई है। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग (आईपीएल) में डिविलियर्स ने 184 मैचों में 5162 रन बनाए है।

दिग्गजों द्वारा आईपीएल की चुनी गई ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन:

क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नारायण, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और लासिथ मलिंगा।

close whatsapp