मौका न देकर कप्तान हार्दिक ने पृथ्वी शॉ के साथ किया गंदा मजाक, आखिर में ट्रॉफी पकड़ा कर दिया दिलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मौका न देकर कप्तान हार्दिक ने पृथ्वी शॉ के साथ किया गंदा मजाक, आखिर में ट्रॉफी पकड़ा कर दिया दिलासा

पृथ्वी शाॅ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 1 फरवरी को टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

हालांकि टी-20 सीरीज ट्राॅफी को लेने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज के विजेता और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ से मजाक करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से ट्राॅफी लेने के बाद हार्दिक इस ट्राॅफी को बड़े ही मजाकिया ढंग से शाॅ को देते हुए आ रहे हैं।

देंखे वायरल वीडियो

तो वहीं आपको पृथ्वी शाॅ के बारे में बताएं तो उन्हें इस टी-20 सीरीज के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं जब मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस ट्राॅफी को जिस तरीके से शाॅ को सौंपी थी, उससे फैंस कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरे टी-20 मैच का हाल:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हुए इस मैच में भारत ने पहले टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुभमन गिल के पहले टी-20 शतक की मदद से 235 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य कीवी टीम के सामने रखा। बता दें कि मैच में गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पांड्या ने 30 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने कीवी टीम उतरी तो भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पूरी की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच को 168 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। गेंदबाजी में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 4, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट मिले।

close whatsapp