मोहम्मद कैफ वर्ल्ड कप 2023

“मैंने पिच को रंग बदलते हुए देखा है”- वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए इस्तेमाल की गई पिच को लेकर कैफ का बड़ा खुलासा

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।

Rohit Sharma and Mohammad Kaif. (Photo Source: The Lallantop/YouTube)
Rohit Sharma and Mohammad Kaif. (Photo Source: The Lallantop/YouTube)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 18 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को शायद ही कोई भूल पाया होगा। लगातार 11 मैच जीतने के बाद मेजबान टीम जबरदस्त फॉर्म में थी, लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा, जिसने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था।

हालांकि, इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैच के लिए पिच की तैयारी के बारे में कुछ हैरान करने खुलासे किए है। इसे सुनने के बाद एक बार फिर क्रिकेट जगत में एक नया विवाद शुरू हो गया है। भारत की उस हार के बाद फैंस और खिलाड़ी काफी निराश दिखे क्योंकि मैच एक ऐसी पिच पर खेला गया था जिसकी बाद में खूब आलोचना की गई थी।

वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल की पिच को लेकर मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा

लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा कि, “मैं वहां तीन दिन था, हमने काफी सारे लाइव शो किए वहां से…रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए, पिच पर घूमा, कैसी पिच है…आधा घंटा वहां खड़े हैं, एक घंटा वहां खड़े हैं। एक दिन वहां हो गया। दूसरे दिन फिर आए घूम रहे हैं, वहीं अपडाउन कर रहे हैं, एक घंटा वहां बातचीत कर रहे हैं, कैसे क्या है..ये तीन दिन लगातार हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है, मैं ये जो नीला पहनकर आया हूं ना वो तीन दिन बाद पीला दिखेगा…ऐसा कलर चेंज होते हुए देखा है मैंने….कोई पानी नहीं, कोई घास नहीं…उनको धीमा पिच दो भाई। ये सच्ची बात है चाहे लोग ना मानें, मैं एक कमेंटेटर के रूप में बोल रहा हूं। कमिंस है..स्टार्क है उनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको ना स्लो पिच दो और वहां गलती हुई, 100 प्रतिशत।”

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अभियान शानदार रहा था और वह तीसरी बार किसी ICC टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार थी। हालांकि, टूर्नामेंट में एक खराब दिन टीम इंडिया के लिए फाइनल में आया और अंत में एक बार फिर वो ट्रॉफी जीतने से दूर रह गए। रोहित शर्मा और पूरी भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन किया, जिसमें हर एक प्लेयर ने अपना अहम योगदान दिया।

close whatsapp