महिला IPL से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज कर सकती हैं क्रिकेट में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला IPL से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज कर सकती हैं क्रिकेट में वापसी

23 साल के अपने बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद मिताली राज ने पिछले महीने ही संन्यास की घोषणा कर ली थी।

Mithali Raj speaking
Mithali Raj speaking. (Photo by Ashley Allen – ECB/ECB via Getty Images)

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने संकेत दिया है कि वो संन्यास से बाहर आकर महिला IPL के पहले संस्करण में खेलते हुए नजर आ सकती हैं। बता दें, महिला IPL का पहला सीजन अगले साल खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी।

ICC के नए पॉडकास्ट 100% क्रिकेट के पहले एपिसोड में मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा और न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर फ्रैंकी मैके के साथ बातचीत के दौरान इस बात की संभावना जताई है कि वो इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकती हैं।

मिताली राज ने कहा, ‘मैंने अभी तक इसपर पूरी तरह से फैसला नहीं लिया है लेकिन इस विकल्प को मैं पूरी तरह से खोलना चाह रही हूं। अभी महिला IPL को होने में कुछ और महीने बचे हैं। महिला IPL के पहले संस्करण में भाग लेना मुझे काफी अच्छा लगेगा।

बता दें, 23 साल के अपने बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद मिताली राज ने पिछले महीने ही संन्यास की घोषणा कर ली थी। उन्होंने 232 वनडे मुकाबलों में 7,805 रन बनाए हैं। 89 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 2,364 रन बनाए हैं। वहीं 12 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 699 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

मिताली राज ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की जमकर तारीफ की

मिताली राज ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 16 साल की उम्र में किया था। उन्होंने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो अकेले अपने दम पर भारत को मुकाबले जिता सकती हैं।

उन्होंने कहा कि,’मैं शेफाली के खेल की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने देखा है कि वो काफी आक्रामक खेल खेलती है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भारत को अकेले अपने दम पर कई मुकाबले जिता सकती हैं। वो उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिसे आप शायद एक पीढ़ी में एक बार ही देख सकते हैं।

मैने जब शेफाली को घरेलू मुकाबले में इंडियन रेलवे के खिलाफ खेलते हुए देखा था जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा था मुझे तब लग गया था कि यह लड़की पूरे मैच का रुख सिर्फ अपनी पारी से बदल सकती है।

और फिर उन्होंने चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सीजन में वेलोसिटी की ओर से खेला। उन्होंने मेरी टीम से खेला और तब मैंने उनके खेल को अच्छी तरह से देखा और जाना कि इस उम्र में वह कितने साफ तरीके से गेंद को बाउंड्री के पार भेजती हैं। सच में वो कमाल की खिलाड़ी है। मुझे उनका खेल बहुत अच्छा लगता है।

close whatsapp