एलेक्स हेल्स के संन्यास पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- अब ऐसी चीजें लगातार बढ़ती दिखाई देंगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलेक्स हेल्स के संन्यास पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- अब ऐसी चीजें लगातार बढ़ती दिखाई देंगी

आकाश चोपड़ा ने कहा ऐसी चीजें लगातार बढ़ती हुई दिखाई देंगी, क्योंकि अब हर जगह लीग क्रिकेट खेला जा रहा है।

Alex Hales (Photo Source: Twitter)
Alex Hales (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में 156 मुकाबले खेले और 5066 रन बनाए हैं। बता दें कि हेल्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस करना चाहते थे और इस वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।

पिछले कुछ समय में ये चलन जोर पकड़ रहा है कि क्रिकेटर्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने के लिए अपने नेशनल टीम के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ रहे हैं। इस वजह से हेल्स के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने विभिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स को सोचने पर मजबूर किया है।

एलेक्स हेल्स के फैसले के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह और कई सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन वह अपने फैसले को समझते हैं। आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि एलेक्स ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल करने के लिए उनके पास और कुछ नहीं था। मुझे उनके पैसों को लेकर कोई शिकायत नहीं है।

ये चीजें अब लगातार बढ़ती जाएंगी- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, क्या यह बहुत जल्दी है? 34 साल एक ऐसी उम्र है जहां आपको लगता है कि आप इसे अगले दो से तीन साल तक और ले जा सकते हैं। भले ही वह वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलते, लेकिन वह अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते थे।

उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लीग क्रिकेट खेलना और अगले दो-तीन वर्षों तक ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं, क्योंकि वह पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और इंग्लैंड के लिए खेलते हुए कुछ और हासिल करने का उनका सपना नहीं है। क्या मुझे उनके पैसे से शिकायत है? बिल्कुल नहीं।

चोपड़ा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, एक बात तो निश्चित है, ऐसी चीजें लगातार बढ़ती हुई दिखाई देंगी, क्योंकि अब हर जगह लीग क्रिकेट खेला जा रहा है। अमेरिका में MLC है, कहीं और टी-10 है, फिर Zim Afro, ILT20, CPL, BBL, PSL, IPL, SA20- बहुत सारे फ्रेंचाइजी लीग हैं।

यह भी पढ़ें- बारबाडोस रॉयल्स ने स्थानीय टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए ‘रॉयल्स क्रिकेट कप’ शुरू करने की घोषणा की

close whatsapp