सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को विराट कोहली से खतरा? अंशुमन गायकवाड़ ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को विराट कोहली से खतरा? अंशुमन गायकवाड़ ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

अंशुमन गायकवाड़ ने कहा विराट कोहली करेंगे सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी!

Anshuman Gaekwad, Virat Kohli and Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images/Twitter)
Anshuman Gaekwad, Virat Kohli and Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images/Twitter)

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच पिछले कई सालों से तुलना हो रही है। वहीं विराट कोहली बनाम सचिन तेंदुलकर की बहस भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे पसंदीदा विषय है, और अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है।

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई नायाब रिकॉर्ड दर्ज हैं, और उन्ही में से कुछ ऐसे रिकार्ड्स हैं जिसे तोड़ा जाना फिलहाल उम्मीद से परे लग रहा है, और उन्ही में से एक तेंदुलकर का 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

लेकिन अंशुमन गायकवाड़ का मानना हैं कि अगले एक दशक में सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा और ये कारनामा कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली करेंगे। पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कोहली की फिटनेस को देखते हुए वह आने वाले अगले दस सालों तक भारत के लिए खेलना जारी रख सकते हैं, और इस दौरान पूर्व कप्तान तेंदुलकर का टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेल चुके हैं।

विराट कोहली करेंगे सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

अंशुमन गायकवाड़ ने News 18 से बात करते हुए कहा, “100 टेस्ट मैच खेलना काफी बड़ी बात है, और अभी भी उसी लय से आगे बढ़ना एक बड़ी उपलब्धि है। विराट कोहली को 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद जो अनुभव मिला है वो सबसे बड़ा अंतर है। जब तक वह फिट हैं, कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता है। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली अपनी फिटनेस के प्रति इतने जागरूक हैं कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह 200 टेस्ट मैच खेलते हैं। मुझे कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि वे जिस तरह के मैच खेल रहे हैं, आवृत्ति इतनी अधिक है कि यह और सात या आठ सालों का सवाल है।”

गायकवाड़ ने अंत में कहा कोहली अगले सात या आठ सालों में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड 200 टेस्ट मैचों के करीब पहुंच सकते हैं, और उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्व भारतीय कप्तान फिट रहेंगे और जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, वह अगले 10 सालों तक क्रिकेट खेलेंगे।

 

close whatsapp