World Cup 2023 से कटेगा Shubman Gill का पत्ता..! कोच ने खिलाड़ी के फॉर्म को लेकर खोले बड़े राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 से कटेगा Shubman Gill का पत्ता..! कोच ने खिलाड़ी के फॉर्म को लेकर खोले बड़े राज

शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच मात्र 3 रन पर पवेलियन लौट गए थे।

Abhishek Nayar Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Abhishek Nayar Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

Shubman Gill and Abhishek Nayar: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया शानदार वापसी करना चाहेगी, क्योंकि पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 4 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को 149 रनों पर रोक दिया था।

लेकिन 150 रनों की पीछा करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। शुभमन गिल (Shubman Gill) का फॉर्म इस वक्त डगमगाता हुआ नजर आ रहा है। पहले टी-20 मैच में शुभमन मात्र (3 रन) पर आउट हो गए। अब इसी बीच शुभमन गिल के फॉर्म को लेकर उनके कोच ने बड़ा बयान दिया है।

वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है- Abhishek Nayar

भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) वेस्टइंडीज दौरे (India Tour Of West Indies) में थोड़े फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। दौरे के दौरान शुभमन स्पिनर के खिलाफ काफी ज्यादा स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के Assistant Coach अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का कहना है कि गिल की ठोस नींव और Cultural Upbringing उन्हें वापसी करने में मदद करेगी।

नायर का मानना है कि कम स्कोर वाले खेलों के साथ वेस्टइंडीज में खेलना कठिन हो सकता है। लेकिन यही अनुभव शुभमन गिल (Shubman Gill) को बेहतर खिलाड़ी बनाएगा। अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने News18 पर बात करते हुए कहा, ‘वह वेस्टइंडीज में खेल रहा है जो कम स्कोर वाले मैचों में बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान स्थिति नहीं है। यह अनुभव उन्हें और बेहतर बनाएगा मुझे लगता है कि उसका वर्ल्ड कप शानदार होगा।’

यह भी पढ़े- WI vs IND: दूसरे टी-20 में Ishan Kishan की जगह इस खिलाड़ी को खेलते हुए देखना चाहते हैं Wasim Jaffer

वहीं अभिषेक नायर का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल को ऊपर उठाने में शुभमन गिल (Shubman Gill) को थोड़ा समय लगेगा। नायर ने सभी फॉर्मेट में शुभमन के औसत के बारे में भी बात की। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शुभमन का औसत 60, लिस्ट-ए में 50 और टी-20 में 30 का है। अभिषेक नायर ने आगे कहा, ‘ऐसी संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर में ढलने के लिए उन्हें थोड़ा समय लगेगा। लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है।’

close whatsapp