सुनील गावस्कर ने युजवेंद्र चहल की खराब गेंदबाजी पर दिखाया अपना गुस्सा
अद्यतन - फरवरी 11, 2018 8:08 अपराह्न

भारतीय टीम के गेंदबाजों का दबाव के समय नो बाल से गहरा नाता रहा है और सभी को चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह की नो बाल अच्छी तरह से याद होगी जिसने टीम को काफी नुकसान दिया था उसके बाद एक बार फिर से लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चौथे वनडे मैच में मिलर को जिस गेंद पर आउट किया उसे उन्होंने नो बॉल दे दिया और मिलर ने उसके बाद मिले इस अवसर को पूरी तरह से भुना कर भारतीय टीम से इस मैच को छीन कर 5 विकेट से अफ्रीका को जीत दिला दी.
गावस्कर ने दिखाया गुस्सा
इस चौथे वनडे मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर जो इस समय अफ्रीका में ही इस सीरीज में एक विशेषज्ञ की भूमिका को निभा रहे है उन्होंने मैच खत्म होने के बाद सोनी टेन 1 पर इस मैच के टर्निंग पॉइंट पर बोलते हुए कहा कि “मेरे हिसाब से जब मिलर नो बॉल पर आउट हुए थे और उसके बाद उन्होंने जिस तरह से खुद को इस स्थिति से निकाला है उसने ही इस पूरे मैच को अफ्रीका की तरफ कर दिया था.
कोई भी नो बॉल नहीं करता इस समय
युजवेंद्र चहल की नो बॉल पर बोलते हुए गावस्कर ने अपने बयान में आगे कहा कि “मैं इमानदारी के साथ इस बात को कहना चाहता हूँ कि इस समय के क्रिकेट में जब आपके पास हर तरह की तकनीक मौजूद हो कोई भी गेंदबाज नो बॉल नहीं डालेगा. भले ही वाइड गेंद पड़ जाए वो भी लेग साइड की तरफ क्योंकी उसमे कोई कुछ नहीं कर सकता है. तेज गेंदबाज कभी – कभी नो बॉल कर देते है क्योंकी ये 50 ओवर का मैच होता है लेकिन उन्हें भी ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकी नो बॉल के बाद फ्री हिट भी होने लगी है.”
दक्षिण अफ्रीका ने उठाया लाभ
सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की हार पर बोलते हुए कहा कि “मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम ने 3-0 की इस सीरीज में बढ़त लेने के बाद इस चौथे मैच में थोडा ढिलाई दे दी जिसका अफ्रीका की टीम ने पूरा लाभ उठाया और मिलर के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच कालेसन ने मिलकर भारतीय टीम से इस मैच में जीत छीन ली.”