पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जगह भारतीय टीम में कोई नहीं ले सकता - विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जगह भारतीय टीम में कोई नहीं ले सकता – विराट कोहली

Virat Kohli. (Photo by Getty Images)
Virat Kohli. (Photo by Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एकबार फिर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बोलते हुए कहा कि लिमिटेड ओवर में उनकी जगह कोई भी टीम में नहीं भर सकता है. पूर्व कप्तान धोनी ने भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट में काफी सफलताएँ दिलाईं है और इस,ए कोई भी संदेह नहीं है कि वह भारत के सफल कप्तानों में से एक है. उनकी कप्तानी में टीम ने टी-20 विश्वकप, वनडे विश्वकप और चैंपियंस ट्राफी जीती है. उनकी विकेटकीपिंग की कला साथ ही बल्लेबाजी अद्भुत है.

विराट को करते है मदद

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त क्रिकेट प्रशासको की कमेटी के चीफ विनोद रॉय ने इस बोला था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी पर काफी निर्भर करते है. धोनी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी ही लेकिन अभी किस फील्डर को कहाँ पर लगाना है स्पिन गेंदबाजों को दिशा निर्देश देने का काम करते है साथ ही वह विराट की भी काफी सहयोग देने का काम करते है.

एक दूसरे का सम्मान

विनोद रॉय जिन्होंने इकॉनमी टाइम्स से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर आगे कहा कि “विराट और धोनी एक दूसरे का पूरा सम्मान करते है जहाँ विराट धोनी के क्रिकेट ज्ञान की पूरी इज्ज़त करते है तो वहीँ धोनी भी विराट ने अभी तक जो कुछ भी पाया है उसकी भी पूरी इज्ज़त करते है.”

विराट ने कहा था ऐसा

विराट कोहली के बारे में सीओए ने बोलते हुए कहा कि विराट ने उनसे धोनी के बारे में कहा कि “धोनी की जगह कभी कोई नहीं ले सकता है लिमिटेड ओवर में. विराट को ऐसा लगता है कि धोनी से अच्छी कीपिंग कोई भी नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने इतने साल खेलकर जो अनुभव कमाया है उसके बाद उनके क्रिकेट ज्ञान को एक असेट के रूप में देखा जा सकता है.”

close whatsapp