मुंबई की एक इमारत में आग लगने की वजह से इस पूर्व IPL क्रिकेटर ने अपनी बहन और भतीजे को खोया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई की एक इमारत में आग लगने की वजह से इस पूर्व IPL क्रिकेटर ने अपनी बहन और भतीजे को खोया

इस आग में जान गवांने वाले पॉल वाल्थाटी की बहन का नाम ग्लोरी रॉबर्ट्स था, जिनकी उम्र 43 साल है।

Paul Valthaty
Paul Valthaty. (Photo Source: Twitter)

23 अक्टूबर को मुंबई की कांदिवली स्थित एक इमारत में आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल भी हो गए। मुंबई के कांदिवली पश्चिम में मौजूद एक आठ मंजिला इमारत में आग गई, जिसमें आईपीएल के पूर्व क्रिकेटर पॉल वाल्थाटी की बहन और आठ वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। मुंबई में हुए इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी ख़बर आ रही है।

इस आग में जान गवांने वाले पॉल वाल्थाटी की बहन का नाम ग्लोरी रॉबर्ट्स था, जिनकी उम्र 43 साल है। ग्लोरी रॉबर्ट्स के बेटे यानी पॉल वाल्थाटी के भतीजे का नाम जोशुआ है। इन दोनों को महावीर नगर में पावन धाम मंदिर के करीब एक इमारत वीणा संतूर में पाया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात पता नहीं चल पाया है कि वो दोनों वहां कैसे पहुंचे। रॉबर्ट्स चौथी मंजिल के फ्लैट 420 और 421 में रहती थी। इस भीषण आग हादसे के वक्त आईपीएल खेल चुके पॉल वाल्थाटी भी उसी घर में मौजूद थे. इमारत में आग लगने की वजह फ्लैट नंबर-121 की रसोई घर में लगी आग थी।

यह भी पढ़े: SA vs BAN: जानें बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Temba Bavuma

फायर ब्रिगेड ऑफिसर पी.आर. परुलेकर ने बताया कि उन्हें आग की घटना की जानकारी दिन में करीब साढ़े बारह बजे मिली। आग बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी, जो जल्द ही छठे फ्लोर तक पहुंच गई।

इंडियन प्रीमियर लीग में पॉल वाल्थाटी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं

फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने बताया कि आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया था, जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके। आग की इस घटना में लक्ष्मी बूरा, राजेश्वरी भरतारे और राजन सुबोध शाह 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। इनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। फायर ब्रिगेड के एक अन्य ऑफिसर ने बताया कि आग करीब साढ़े ग्यारह बजे लगी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड को साढ़े बारह बजे सूचना मिली। अगर समय पर सूचना दी गई होती, तो आग छठवें फ्लोर तक नहीं पहुंच पाती।

बता दें, पॉल वाल्थाटी इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। पॉल वाल्थाटी ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 23 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 22.95 के औसत और 120.81 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए। उन्होंने अपना डेब्यू 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था और इंडियन प्रीमियर लीग का अपना आखिरी मुकाबला उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2013 में खेला था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए