भारत में मैच फिक्सिंग का एक और मामला आया सामने, इस पूर्व आईपीएल और रणजी खिलाड़ी ने किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत में मैच फिक्सिंग का एक और मामला आया सामने, इस पूर्व आईपीएल और रणजी खिलाड़ी ने किया खुलासा

क्या तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मुकाबले फिक्स्ड थे? सतीश के खुलासे ने उठाये सवाल।

Rajagopal Sathish. (Source: TNCA)
Rajagopal Sathish. (Source: TNCA)

भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। क्रिकेट ने बहुतों की किस्मत बदल दी, किसी की अच्छे के लिए तो किसी की गलत चीजों में फंसने के बाद बुरे के लिए। एक तरफ तो इसे सज्जनों का खेल कहा जाता है, लेकिन क्रिकेट पर बदनुमा दाग भी लगे हैं क्योंकि कई बार खिलाड़ी लालच में आकर मैच फिक्सिंग में फंस कर अपना करियर बरबाद कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

फिर सामने आया भारतीय क्रिकेट में फिक्सिंग का मामला

इंडियन प्रीमियर लीग और रणजी ट्रॉफी के पूर्व खिलाड़ी राजगोपाल सतीश ने दावा किया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था और उन्होंने इस संबंध में बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सतीश ने आरोप लगाया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए इंस्टाग्राम पर 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने ऑफर को तुरंत ही ठुकरा दिया था।

41 वर्षीय सतीश तमिलनाडु और असम की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। वह अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में चेपॉक सुपर गिल्लीज के लिए खेलते हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि सतीश को इस टूर्नामेंट में मैचों से समझौता करने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी।

पुलिस से संपर्क करने से पहले सतीश ने इस मामले की सारी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी दे दी है। BCCI की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा एंजेसी के पास जांच, तलाशी और जब्ती का अधिकार नहीं है इसलिए मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एंजेसी मैच फिक्सिंग, स्पॉट फिक्सिंग या क्रिकेट में किसी अन्य प्रकार के भ्रष्टाचार से संबंधित सभी मामलों में पुलिस पर निर्भर है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के निर्देशों के बाद ही औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिकारी ने कहा, “एक विशेष टीम बनाई गई है और हमें संदेह है कि बनी आनंद कहलाने वाला आरोपी बेंगलुरु में है। 3 जनवरी को बनी आनंद नाम के शख्स ने सतीश से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और उसे 40 लाख रुपये देने का लालच देकर मैसेज किया। साथ ही बताया कि दो खिलाड़ी पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं।”

close whatsapp