IND vs AUS: टॉड मर्फी के प्रदर्शन से काफी खुश है ब्रेट ली, युवा स्पिनर को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ने रखा अपना पक्ष
टॉड मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू पहले मैच में किया था। उन्होंने पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके जबकि दूसरे टेस्ट में 3 विकेट अपने नाम किए।
अद्यतन - फरवरी 20, 2023 6:24 अपराह्न

भले ही ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले हार गई हो लेकिन इस बेहतरीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने सभी का दिल जीत लिया। कई पूर्व खिलाड़ी इस शानदार स्पिनर की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को भारत ने एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में मेजबान ने कंगारू टीम को 6 विकेट से मात दी। मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू पहले मैच में किया था। उन्होंने पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके जबकि दूसरे टेस्ट में 3 विकेट अपने नाम किए। टॉड मर्फी के प्रदर्शन से कई लोग काफी खुश हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी मर्फी की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की है।
ब्रेट ली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, ‘नाथन लियोन के बाद कौन होगा? मुझे लगता है कि उन्हें अपना जवाब मिल चुका है। जी हां मैं 22 वर्षीय सुपरस्टार ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की बात कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने क्या शानदार डेब्यू किया। भले ही ऑस्ट्रेलिया दोनों मुकाबलों को बड़े अंतर से हार गया हो लेकिन पूरी दुनिया टॉड मर्फी की जमकर प्रशंसा कर रही है।’
मर्फी 35वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू में 5 विकेट झटके हैं: ब्रेट ली
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘पहले मैच में भारत ने सिर्फ एक पारी खेली जिसमें मर्फी ने 124 रन देकर 7 विकेट झटके। पांच विकेट जो उन्होंने लिए वो थे केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, पुजारा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के हैं। क्या डेब्यू रहा उनका। यही नहीं उनका परिवार भी नागपुर में ही था।’
ब्रेट ली ने इस बात का खुलासा किया कि मर्फी के पिता अपने घरेलू क्रिकेट के दिनों में शेन वॉर्न के साथ खेल चुके हैं। उनके मुताबिक अब जब युवा स्पिनर ने भारत के खिलाफ 5 विकेट हासिल कर लिए हैं तो लोगों की निगाहें उनके ऊपर हमेशा रहेगी।
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘उनके पिता को लगता है कि मर्फी और शेन वॉर्न के बीच काफी समानता है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वो 35वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू में 5 विकेट झटके हैं। लोगों की निगाहें उनके ऊपर हमेशा रहेगी।’