पूर्व कीवी ऑलराउंडर दिल की बीमारी से गंभीर रूप से बीमार  - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व कीवी ऑलराउंडर दिल की बीमारी से गंभीर रूप से बीमार 

कैनबरा के अस्पताल में फिलहाल क्रिस केर्न्स का इलाज जारी हैं और उनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई है।

Image Credit-getty
Image Credit-getty

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स पिछले हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में दिल की बीमारी से गंभीर रूप से बीमार हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर हैं। क्रिस को जल्द ही सिडनी के एक विशेषज्ञ अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। न्यूज़ हब की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर रूप से बीमार होने के बाद क्रिस ने कई ऑपरेशन करवाए लेकिन उनका शरीर इस इलाज से कोई जवाब नहीं दिया।

51 वर्षीय क्रिस केर्न्स दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। केर्न्स अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक थे। क्रिस ने अपने देश के लिए 62 टेस्ट मैच और 215 वनडे मैच खेले। 1989 से 2006 तक उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

कीवी टीम के बड़े मैच विनर थे क्रिस केर्न्स

आज के दौर में क्रिकेट टीम का ऑलराउंडर होना बेहद चुनौती भरा कार्य है। न्यूजीलैंड का यह 6 फीट का गेंदबाज बल्ले के साथ भी बेहद खतरनाक था। 1999 में केर्न्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 27 रन देकर 7 विकेट लिए और अपने फैंस के दिलों में जगह बनाई। 

62 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3320 रन बनाए और 228 विकेट हासिल किए। वहीं, 215 वनडे मैचों में उन्होंने 4959 रन बनाए और 201 विकेट झटके। उस दौर में वह कीवी टीम के लिए एक मैच विनर बनकर सामने आए। साल 2000 में उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया। अपने करियर के दौरान वह न्यूजीलैंड टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे। 

close whatsapp