IND vs AUS: गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही बहस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - फरवरी 9, 2023 9:09 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर दबाव बनाए रखा और इसी वजह से कंगारू टीम 177 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि जडेजा की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय ऑलराउंडर के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
जैसे ही रवींद्र जडेजा गेंदबाज़ी करने आए ऐसा देखा गया कि उन्होंने अपनी टीम के साथी के हाथ से क्रीम ली और अपनी उंगलियों में मलने लगे। उन्होंने अपने पहले ओवर से पहले यह हरकत की। भारतीय ऑलराउंडर की इस हरकत पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टीम पर ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह रही वीडियो:
What do you think of this @tdpaine36 Looks like one player giving grippo to the bowler and him rubbing it all over his spinning finger to me. Thoughts? pic.twitter.com/XjcNedJ3Sc
— Darren Lock (@Dags_L) February 9, 2023
What is it he is putting on his spinning finger ? Never ever seen this … #INDvsAUS https://t.co/NBPCjFmq3w
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 9, 2023
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट किया जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। वो अभी भी अपना पहली पारी में 100 रन से पीछे हैं। रोहित शर्मा 69 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 56* रन पर खेल रहे हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना खाता नहीं खोला है।
बता दें, भारत की ओर से जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 37 रन का योगदान दिया। एलेक्स कैरी ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों टीमों के लिए दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। दोनों ही टीमें एक दूसरे दिन एक दूसरे के ऊपर दबाव डालने को देखेंगी।
दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में होगा। चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।