मुझे यह देखकर काफी खुशी महसूस होती है कि सचिन तेंदुलकर ने सबसे मुश्किल गेंदबाजों को खेलने में मेरा नाम लिया: अब्दुल रज्जाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे यह देखकर काफी खुशी महसूस होती है कि सचिन तेंदुलकर ने सबसे मुश्किल गेंदबाजों को खेलने में मेरा नाम लिया: अब्दुल रज्जाक

सचिन तेंदुलकर ने वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्रा, जेम्स एंडरसन, शेन वॉर्न, डेल स्टेन सहित कई गेंदबाजों के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है।

Abdul Razzaq and Sachin Tendulkar
Abdul Razzaq and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट भी कहा जाता है। अपने 24 साल के लंबे क्रिकेटिंग करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और कई दिग्गज गेंदबाजों की गेंदबाजी को भी खेला हुआ है।

सचिन तेंदुलकर ने वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्रा, जेम्स एंडरसन, शेन वॉर्न, डेल स्टेन सहित कई गेंदबाजों के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। अपने क्रिकेटिंग करियर में सचिन तेंदुलकर ने इन्हीं गेंदबाजों के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी महसूस होती है तो उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का नाम लिया।

खुद अब्दुल रज्जाक भी इस चीज से काफी हैरान हैं कि जिस बल्लेबाज ने दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को अपने क्रिकेटिंग करियर में खेला है उन्होंने उनका नाम लिया।

नादिर अली पॉडकास्ट में अब्दुल रज्जाक ने कहा कि, ‘सबसे पहली बार सचिन तेंदुलकर हमेशा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहेंगे। वो जिस तरीके के बल्लेबाज हैं और जिस तरीके की उनकी फैन फॉलोइंग है उसको देखकर मैं खुद उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं यह चीज देखकर काफी हैरान था कि उन्होंने मेरा नाम लिया। मैं हमेशा यही सोचता हूं कि आखिर उन्हें मेरा नाम लेने की क्यों जरूरत थी। उन्होंने वसीम अकरम, वकार यूनुस, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा और शेन वॉर्न की गेंदबाजी खेली हुई है। इसलिए उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।’

यह सच में बहुत ही बड़ी बात है कि उन्होंने मेरा नाम लिया: अब्दुल रज्जाक

अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि, ‘यह उनका बड़प्पन है। जिस तरीके के शब्द उन्होंने चुने है मेरा नाम लेने के लिए वो सच में मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है। एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्होंने मेरा नाम लिया है। सहवाग ने भी ऐसा किया है। Bunny वो होता है जो बल्लेबाज को हमेशा परेशान करता रहता है लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया। यह मेरी सोच है।’

close whatsapp