भारतीय क्रिकेटर के साथ बड़ा हादसा, कार एक्सीडेंट में हुआ घायल तो पत्नी की हुई मौत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेटर के साथ बड़ा हादसा, कार एक्सीडेंट में हुआ घायल तो पत्नी की हुई मौत 

विदर्भ क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुका है ये क्रिकेटर 

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

भारत में इस वक्त आईपीएल 2023 खेल जा रहा है। तो वहीं इस दौरान भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि एक सड़क हादसे में भारतीय क्रिकेटर बुरी तरह घायल हो गया है व उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई है।

इस क्रिकेटर के साथ हुआ हादसा

बता दें कि विदर्भ क्रिकेट टीम के कप्तान व कोच रहे भारतीय क्रिकेटर प्रवीण हिंगनिकर का आज 18 अप्रैल, मंगलवार को भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें मौके पर उनकी पत्नी स्वर्णा हिंगनिकर की मौत हो गई है व प्रवीण को मेखर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह कार एक्सीडेंट महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के पास समृद्धि हाई-वे पर हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय प्रवीण हिंगनिकर की कार का हाई-वे पर गलत तरीके से पार्क हुए एक ट्रक से भयानक एक्सीडेंट हो गया था। बताया जा रहा है कि प्रवीण नागपुर से अपने घर की ओर लौट रहे थे। साथ ही इस एक्सीडेंट के बाद मेखर पुलिस स्टेशन में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार मेखर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अमर नागरे ने बताया- हाईवे पर छायादार जगह पर ट्रक चालक ने वाहन खड़ा कर गलती की थी। कार चलाते वक्त प्रवीण हिंगनिकर नहीं समझ पाए कि वह ट्रक चल रहा है या खड़ा है और उनकी कार पीछे से ट्रक में जा टकराई। हमने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगे की कार्यवाई की जा रही है।

दूसरी ओर आपको प्रवीण हिंगनिकर के बारे में बताएं तो वह इस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एक हेड क्यूरेटर के तौर पर जुड़े हुए थे और खाली समय में महाराष्ट्र आए हुए थे। बता दें कि प्रवीण ने 52 प्रथम श्रेणी मैच और 17 लिस्ट ए मैच 1983 से लेकर 1996 के बीच खेले थे।

close whatsapp