हार्दिक पांड्या ये किससे ले रहे हैं मुंबई इंडियंस की खास जर्सी; तस्वीर देखकर नहीं होगा आँखों को यकीन

हार्दिक पांड्या ये किससे ले रहे हैं मुंबई इंडियंस की खास जर्सी; तस्वीर देखकर नहीं होगा आँखों को यकीन

हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के कोच और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा द्वारा उनके 100वें मैच की याद में मुंबई की जर्सी गिफ्ट की गई।

Hardik Pandya
Hardik Pandya (Pic Source-X)

आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बड़ी उपलब्धि हासिलं की है। दरअसल, हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी के लिए आज अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या 2015 से 2021 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले MI ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

उसके बाद पांड्या को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया और टीम का कप्तान बनाया। हार्दिक के नेतृत्व में GT ने पहले ही सीजन में खिताब जीता था, वहीं आईपीएल 2023 सीजन में टीम रनरअप बनी थी। लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने अपने चहेते खिलाड़ी को टीम में वापस बुला लिया है और यही नहीं, उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी है।

हार्दिक पांड्या को उनके 100वें मैच में लसिथ मलिंगा ने भेंट की खास जर्सी

हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के कोच और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा द्वारा उनके 100वें मैच की याद में मुंबई की जर्सी गिफ्ट की गई। इस जर्सी में गोल्डन अक्षरों में 100 नंबर लिखा था। मलिंगा के द्वारा जर्सी गिफ्ट किया जाना फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला भी है। क्योंकि, मुंबई के शुरुआती मैच के दौरान हार्दिक और लसिथ मलिंग के रिश्ते ठीक नजर नहीं आ रहे थे। हार्दिक पांड्या का मलिंगा को नजरअंदाज करने का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। ऐसे में मलिंगा द्वारा पांड्या को जर्सी गिफ्ट करना फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है। 

यहां देखें तस्वीर-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने आज के मैच के लिए टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। मुंबई ने इस सीजन में प्लेइंग इलेवन में नुवान तुषारा, नेहल वढेरा को मौका दिया है। वहीं पीयूष चावला की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है। जबकि श्रेयस गोपाल, रोमारियो शेफर्ड और आकाश मधवाल को बाहर जाना पड़ा है।

वहीं, राजस्थान के प्रमुख गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के बाद प्लेइंग इलेवन में वापस आ गए हैं। कुलदीप सेन की जगह संदीप शर्मा को मौका दिया गया है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 179 रन बनाए। एक वक्त 20 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने 99 रनों की साझेदारी कर संकट से बाहर निकाला।

इन दोनों युवा बल्लेबाजों की बदौलत मुंबई ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। जहां तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए, वहीं नेहाल ने 24 गेंदों में 49 रन जड़े। राजस्थान को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत है।

close whatsapp