जडेजा को बिल्कुल भी नहीं है पसंद की कोई उन्हें 'सर' कहे, भारतीय ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जडेजा को बिल्कुल भी नहीं है पसंद की कोई उन्हें ‘सर’ कहे, भारतीय ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

जडेजा ने कहा कि, 'कंप्यूटर के सामने फुकरे लोग बैठे रहते हैं, मीम बनाते रहते हैं और कुछ भी लिखते रहते हैं।'

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जिसकी वजह से मेजबान ने कंगारू टीम को एक पारी और 132 रन से मात दिया। चोटिल होने की वजह से जडेजा काफी समय से भारतीय टीम से बाहर थे लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी करते हुए नागपुर टेस्ट में ना हीं सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया।

भले ही इस समय जडेजा भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें सोशल मीडिया पर उनके लगातार खराब प्रदर्शन के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा था। 2013 में एक ट्वीट का जवाब देते हुए जडेजा ने लिखा था कि, ‘कोशिश भी ना कीजिएगा मुझे समझने की। आपको नहीं पता कि मैं किन खराब परिस्थितियों से जूझ रहा हूं।’

हालांकि अब समय काफी बदल चुका है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक जडेजा ने कहा कि, ‘जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था तब उन्होंने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया और मुझे नाम से बुलाने लगे। लोग चीजों को बोलते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने किन मुश्किलों का सामना किया है। छोटी छोटी चीजों के लिए… मैंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है और मैंने बहुत कुछ खोया भी है और ऐसी बहुत सी चीज है जो मुझे याद तक नहीं है।’

जडेजा ने आगे कहा कि, ‘ कंप्यूटर के सामने फुकरे लोग बैठे रहते हैं, मीम बनाते रहते हैं और कुछ भी लिखते रहते हैं।’

दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा

नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने पहले तो पहली पारी में 5 विकेट झटके और उसके बाद 185 गेंदों में 70 रन बनाए। जडेजा को हमेशा दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो रहा है और भारतीय टीम यही दुआ कर रही होगी कि इस मुकाबले में भी जडेजा बेहतरीन प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

close whatsapp