नॉन स्ट्राइकर पर खड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को गेंदबाज ने किया रनआउट, गुस्सैल बल्लेबाज ने हवा में फेंका अपना बल्ला और हेलमेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

नॉन स्ट्राइकर पर खड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को गेंदबाज ने किया रनआउट, गुस्सैल बल्लेबाज ने हवा में फेंका अपना बल्ला और हेलमेट

SCA का ग्रैंड फाइनल न्यू नोरफ्लोक क्रिकेट क्लब और क्लेरमोंट क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया।

Australian Batsman Mankading (Pic Source-Twitter)
Australian Batsman Mankading (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट के ऐसे कई नियम है जिनको लोग अभी तक नहीं समझ पाए हैं। इन्हीं में से एक है ‘मांकडिंग’। मांकडिंग का मतलब है कि अगर गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर पर खड़े खिलाड़ी को रनआउट कर देता है तो इसे आउट करार दिया जाएगा। जब तक गेंदबाज अपने हाथ से गेंद नहीं फेंक देता तब तक नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा खिलाड़ी अपनी क्रीज से बाहर नहीं निकल सकता। अगर उन्होंने ऐसा किया तो गेंदबाज को उनको रन आउट करने का पूरा हक है।

ICC ने भी इस नियम को लागू कर दिया है। कई खिलाड़ियों का मानना है कि इस नियम को हटा देना चाहिए वहीं कुछ का यह भी मानना है कि यह ICC द्वारा बहुत ही अच्छा नियम है और इससे गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। हाल ही में SCA के ग्रैंड फाइनल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसके बाद नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा खिलाड़ी काफी गुस्सा हो गया और जैसे ही वो वापस पवेलियन लौटने लगा तो उसने अपना बल्ला, हेलमेट और ग्लव हवा में फेंक दिया।

SCA का ग्रैंड फाइनल न्यू नोरफ्लोक क्रिकेट क्लब और क्लेरमोंट क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया। क्लेरमोंट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज जेरोड केय को न्यू नोरफ्लोक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज हैरी बूथ ने रन आउट किया। इस पूरे हादसे के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल फॉक्स क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी साझा की।

ये रही वीडियो:

वीडियो में देखा जा सकता है कि हैरी बूथ अपने रनअप पर है और वो गेंद फेंकने जा रहे हैं। इतनी देर में जेरोड भी अपनी क्रीज से बाहर निकल गए। जैसे ही वो क्रीज के बाहर निकले बूथ ने उन्हें रन आउट कर दिया। गेंदबाज ने अंपायर से इसकी अपील की। थोड़ी देर के बाद फैसला यह किया गया कि जेरोड आउट हैं।

केय को यह फैसला बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्हें अपने बल्ले और हेलमेट को गुस्से में हवा में फेंकते हुए देखा गया। वो यहीं नहीं रुके जैसे ही वो बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे उन्होंने अपने ग्लव को भी हवा में फेंक दिया। इस फाइनल मैच को न्यू नोरफ्लोक क्रिकेट क्लब ने 59 रनों से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 263 रन बनाए। इसके बाद टीम के सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और इस मुकाबले को उन्होंने अपने नाम किया।

close whatsapp