उमरान मलिक ने 4 ओवर में लूटाए 42 रन, फिर भी फैंस की नजरों में बन गए हीरो - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक ने 4 ओवर में लूटाए 42 रन, फिर भी फैंस की नजरों में बन गए हीरो

मलिक ने अंतिम ओवर में 17 रन बचाए, जिससे भारत इस मैच को चार रनों से जीतने में कामयाब रहा।

Umran Malik. (Photo By Sam Barnes/Sportsfile via Getty Images)
Umran Malik. (Photo By Sam Barnes/Sportsfile via Getty Images)

आयरलैंड और भारत के बीच खेला गया दूसरा T20I मैच तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए यादगार मैच रहा। सीरीज के पहले मैच में उमरान मलिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने शुरुआती मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका और उस एक ओवर में उमरान ने 14 रन खर्च किए थे। हालांकि दूसरे मैच में एक बार फिर उन्हें मौका मिला और इस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।

विशेष रूप से, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने वाइड और नो बॉल के रूप में कुल 20 अतिरिक्त रन दिए। उमरान मलिक का भी स्पेल पूरे मैच के दौरान इसी प्रकार का रहा था। मैच का अंतिम ओवर भी उमरान ने फेंका। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया और आयरलैंड को 5 रन पर 17 रन चाहिए थे।

आखिरी ओवर में उमरान मलिक ने की बेहतरीन गेंदबाजी

ओवरस्टेपिंग की एक छोटी सी गलती ने आयरिश बल्लेबाजों को फ्री हिट दी, और उसका बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। मार्क अडायर ने फ्री-हिट पर एक चौका लगाया और इसके बाद अगली गेंद पर एक और चौका लगाया और अंतिम तीन गेंदों पर सिर्फ आठ रन की जरूरत थी। अगली दो गेंदों पर एक सिंगल आया और आयरलैंड को इसे जीतने के लिए खेल की अंतिम गेंद पर छक्का लगाना था।

लेकिन मलिक ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शानदार बैक-ऑफ-ए-लेंथ डिलीवरी फेंकी, और इस गेंद पर अडयार बड़ी हिट नहीं लगा पाए। उस गेंद पर सिर्फ एक रन आया। इसी के साथ मलिक ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम के लिए मैच जीता। इस पहले दीपक हुड्डा की शतकीय पारी और संजू सैमसन के अर्धशतक के बदौलत भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे।

अपनी इस शानदार गेंदबाजी से उमरान मलिक ने निश्चित रूप से अपने कोच और कप्तान भरोसा जीता। इस मैच में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस जीत के बाद राहत की सांस ली, उनकी टीम ने चार रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ-साथ सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही।

उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी को देख फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp