इंडिया-ए टीम से निकलेंगे भविष्य के सितारे, खिताब जीतने के लिए तैयार है युवाओं की फौज - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंडिया-ए टीम से निकलेंगे भविष्य के सितारे, खिताब जीतने के लिए तैयार है युवाओं की फौज

इमर्जिंग एशिया कप के लिए तैयार है इंडिया-ए की पूरी टीम।

India A (Image Credit- Instagram)
India A (Image Credit- Instagram)

इमर्जिंग एशिया कप के लिए कुछ दिनों पहले ही इंडिया-ए टीम का ऐलान हुआ था, जहां ये टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज हैं और कई खिलाड़ी भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। वहीं आगे चलकर ये खिलाड़ी ही सीनियर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएंगे, वहीं युवा खिलाड़ियों की फौज इमर्जिंग एशिया कप के लिए काफी उत्साहित है और श्रीलंका से इन खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी अब सामने आई है।

कौन है इंडिया-ए टीम का इस बार कप्तान?

वहीं इस इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया-ए की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी को मिली है, जहां टीम इंडिया की कप्तानी इस टूर्नामेंट में यश धुल करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में इंडिया-19 टीम ने ये वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। साथ ही यश का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार आगाज हुआ था, लेकिन IPL में दिल्ली से खेलते हुए उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। इसी के साथ ही इस टीम में वो खिलाड़ी भी हैं, जिनका IPL 2023 काफी शानदार गया था।

इंडिया-ए के ये युवा खिलाड़ी करेंगे भारत का नाम रोशन

*इमर्जिंग एशिया कप के लिए तैयार है इंडिया-ए की पूरी टीम।
*अभिषेक शर्मा ने साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर लगाई।
*तस्वीर में इंडिया-ए के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे थे काफी ज्यादा ही खुश।
*टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 जुलाई को खेलेगी UAE के खिलाफ।

टीम के नए KIT में इंडिया-ए के कुछ खिलाड़ी

India A (Image Credit- Instagram)
India A (Image Credit- Instagram)

कुछ ऐसा रहने वाला है इमर्जिंग एशिया कप का पूरा शेड्यूल

इंडिया A की टीम इस टूर्नामेंट के लिए

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हैंगरगेकर।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट

हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp