ईशान किशन के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों सहित उनके साथी खिलाड़ियों ने दी कुछ इस तरह से बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईशान किशन के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों सहित उनके साथी खिलाड़ियों ने दी कुछ इस तरह से बधाई

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर और भविष्य के सुपरस्टार इशान किशन आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Ishan Kishan (Image Source: BCCI Twitter)
Ishan Kishan (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर और भविष्य के सुपरस्टार ईशान किशन आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बेहतरीन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2016 में गुजरात लायंस (GL) टीम से अपना IPL डेब्यू किया था।

उन्होंने उस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से IPL 2018 में कई टीमों ने उनको अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए काफी मेहनत की। आखिर में मुंबई इंडियंस (MI) ने दांव जीत लिया और उनको 6.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

किशन ने भी ज्यादा समय नहीं लिया और फ्रेंचाइजी के लिए लगातार रन बनाते रहे जिसकी वजह से उनका नाम प्लेइंग XI में हमेशा के लिए शामिल हो गया। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए जंग छिड़ी, लेकिन एक बार फिर से MI ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। किशन इस सीजन में 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई टीम में शामिल हुए थे।

इशान किशन ने IPL 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रन बनाए थे जिसकी वजह से मुंबई टीम ने KKR को 102 रनों से मात दी थी। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुलदीप यादव को चार लगातार छक्के जड़े थे। हालांकि उनका फॉर्म इस पूरे सीजन में काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन टूर्नामेंट के अंत होने तक उनका स्ट्राइक रेट 150 के पास का रहा। IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मार्च 2021 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत काफी बेहतरीन रही

पिछले साल अहमदाबाद में खेले जा चुके इंडिया बनाम इंग्लैंड टी-20 मुकाबले में इशान किशन ने अपना डेब्यू किया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़ भारत को बहुमूल्य जीत दर्ज करवाई।

इशान किशन का वनडे डेब्यू आज ही के दिन पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में हुआ था। टी-20 डेब्यू की तरह उन्होंने वनडे डेब्यू में भी अर्धशतक जड़ा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर 42 गेंदों में 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

इशान किशन को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी चुना गया है। अब देखना यह होगा कि मेजबान के खिलाफ किशन का प्रदर्शन कितना अच्छा रहता है। उनके जन्मदिन पर तमाम प्रशंसकों और क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी तरह से बधाईयां दी।

close whatsapp