जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दीवाने हुए गौतम गंभीर, दिया ऐसा बयान जिसको सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दीवाने हुए गौतम गंभीर, दिया ऐसा बयान जिसको सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके।

Guatam Gambhir and Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)
Guatam Gambhir and Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)

11 अक्टूबर को खेले गए गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। जब से चोट से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है तब से उनका प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की यह गेंदबाजी उनका सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड कप में स्पेल है। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखकर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। गौतम गंभीर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के टीम में रहने से एक एक्स फैक्टर मिलता है। बुमराह चाहे जिस भी टीम से खेलें वो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की

गौतम गंभीर ने पहली पारी के खत्म होने के बाद कहा कि, ‘वो सच में काफी अच्छे गेंदबाज हैं। उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। मैंने यह बात हमेशा कही है कि जसप्रीत बुमराह चाहे जिस भी टीम से खेलें वो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चाहे चेन्नई हो या दिल्ली, चाहे नई गेंद हो या पुरानी मैंने ऐसे कई क्रिकेटर देखे हैं जो वर्ल्ड कप में किसी भी समय इस तरीके से गेंदबाजी करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे।

कुछ लोग नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं और कुछ लोग अंतिम ओवर में लेकिन बुमराह ऐसे हैं जो कभी भी आपके लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।’

जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुल चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उन्होंने इस मैच में इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान और राशिद खान का विकेट हासिल किया था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए