मोहम्मद शमी अब टीम इंडिया में वापसी करने लायक भी हैं या नहीं? सुनिए हेड कोच गौतम गंभीर का बयान
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बयान दिया है कि वह कब टीम वापसी करेंगे? आइए सुने-
अद्यतन - Jul 22, 2024 2:15 pm

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपरहिट रहे। उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन हार्दिक पांड्या चोटिल हुए जिसके बाद उनकी जगह टीम में शमी की एंट्री हुई थी। एंट्री के साथ ही मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में धूम मचा दी थी।
एडम जाम्पा ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 23 विकेट लिए थे, लेकिन महज 7 मैचों में 24 विकेट लेने वाले शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। हालांकि, शमी ने पूरा टूर्नामेंट दर्द में खेला था और टूर्नामेंट के बाद वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसके कारण वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं थे।
मोहम्मद शमी ने वापसी के दिए संकेत
पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी की तैयारी में हैं। शमी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनका प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में वह नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए। पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद शमी की प्रैक्टिस भारतीय टीम में उनकी वापसी के संकेत दे रही है।
इसी बीच जब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उनके वापसी को लेकर सवाल किया गया तो आइए जानें उन्होंने क्या कहा?
मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी पर गंभीर का बयान
“उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। हमारा अगला टेस्ट 19 सितंबर को है। हमेशा यही लक्ष्य था कि उन्हें तब वापसी करने के लिए कहा जाएगा। क्या वह उस समय तक फिट होकर टीम में आ पाएंगे, इसको लेकर मुझे NCA के लोगों से बातचीत करनी होगी।”