मुझे पूरा भरोसा है कि केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे: गैरी स्टीड - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे पूरा भरोसा है कि केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे: गैरी स्टीड

केन विलियमसन फिलहाल अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन गैरी स्टीड को पूरा भरोसा है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

Kane Williamson and Gary Stead (Image Credit- Twitter)
Kane Williamson and Gary Stead (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड को पूरा भरोसा है कि टीम के कप्तान केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। बता दें, हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली थी। इस टी20 सीरीज के दौरान ही केन विलियमसन चोटिल हो गए थे।

केन विलियमसन फिलहाल अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन गैरी स्टीड को पूरा भरोसा है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। गैरी स्टीड का यह भी मानना है कि न्यूजीलैंड टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है। पहला टेस्ट Mount Maunganui में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से हैमिल्टन में शुरू होगा।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि केन विलियमसन पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। अभी उनके पास काफी समय है और अगले दो दिन में वो ट्रेनिंग में भी हिस्सा ले सकते हैं। हम उनको लेकर बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हमें भी पता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और केन विलियमसन हमारे की खिलाड़ी है। हम यही कोशिश करेंगे की केन विलियमसन पूरी तरह से ठीक हो जाए।

Tom Blundell को लेकर हम बातचीत कर रहे हैं जो इस समय पूरी तरह से फिट नहीं है। हालांकि हमारे पास काफी विकल्प है और हम उनको लेकर भी जल्दबाजी नहीं करेंगे।’

ट्रेंट बोल्ट को लेकर गैरी स्टीड ने किया बड़ा खुलासा

गैरी स्टीड ने ट्रेंट बोल्ट को लेकर कहा कि, ‘मैं पिछली रात ट्रेंट को मैसेज कर रहा था। ट्रेंट और मेरी बातचीत पिछले हफ्ते हुई है उनके भविष्य को लेकर और क्या वो न्यूजीलैंड टीम की ओर से खेलेंगे या नहीं। वो उपलब्ध रह सकते हैं लेकिन मैं 100% पक्का नहीं हूं। मैं उनसे फिर से बातचीत करूंगा। टी20 क्रिकेट से टेस्ट में वापसी करना इतना आसान नहीं होगा लेकिन उनके फैसले का हम इंतजार जरूर करेंगे।’

फिलहाल देखना यह है कि केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो न्यूजीलैंड टीम को काफी बड़ा झटका लग सकता है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए