कीवी खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को ठुकरने से निराश हैं कोच गैरी स्टीड, कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

कीवी खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को ठुकरने से निराश हैं कोच गैरी स्टीड, कही ये बड़ी बात

न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए सोमवार को टीम की घोषणा करने वाली है।

Gary Stead and New Zealand Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Gary Stead and New Zealand Cricket Team (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हो चुकी है। कीवी टीम का नाॅकआउट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी रहा, और 9 नंवबर बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

इस हार के बाद टीम द्वारा बड़े मैचों में अच्छा न कर पाने को लेकर क्रिकेट गलियारों में फिर से चर्चाए होने लगी हैं। साथ ही इस हार पर कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा था कि, वह इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम के हैड कोच गैरी स्टीड ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है

मुझे यकीन नहीं है कि टीम 12 महीनों में कैसे दिखेगी- गैरी स्टीड

बता दें कि सिडनी क्रिकट ग्राउंड पर पाकिस्तान से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में फ्रेंचाइजी क्रिकेट और कीवी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टीड ने कहा मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसने ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम द्वारा लिए गए फैसलों से काफी चैलेंज फेस किया है।

इसलिए मुझे लगता है कि, अगले 12 महीनों में हमें जो लग रहा और दिख रहा है उसके अनुसार हमें काफी चुनौती मिलती रहेगी। साथ ही स्टीड ने कहा कि जरूरी नहीं कि अब मेरे पास आपके लिए कोई जवाब हो, क्योंकि मुझे नहीं पता कि यह आने वाले 12 महीनों में कैसा दिखेगा। 

इसके अलावा स्टीड ने कहा कि, मुझे लगता है कि यह (आईपीएल) एक बड़ी चुनौती है, इसमें कोई संदेह नहीं है। और मुझे यकीन है कि हमारे पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कुछ फ्रेंचाइजी लीगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। और यह साबित करता है कि उन खिलाड़ियों और हमारी टीम का कैलेबर क्या है। तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें उस फील्ड में और ज्यादा सोचने और चर्चा करने की जरुरत है।

कीवी टीम की भविष्य में बढ़ सकती है परेशानी

आपको बता दें कि इस समय कीवी टीम खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है क्योंकि इस साल के शुरुआत में टीम के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने घरेलू T20 लीग में खेलने के लिए केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया था।

वहीं उनके पीछे तेजतर्रार ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़े थे और रिटायरमेंट की घोषणा कर उन्होंने बीबीएल में कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। और इस कड़ी में नया नाम जिम्मी नीशम का था, जिन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो कीवी टीम भविष्य में इंटरनेशनल लेवल पर मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों की कमी से जूझते हुए दिख सकती है। वहीं न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ आगामी 6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए सोमवार को टीम की घोषणा करनी है और देखने लायक बात होगी कि इस टीम में कौन-कौन जगह बना पाता है।

close whatsapp