लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर हार के बाद सदमे में चले गए हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर हार के बाद सदमे में चले गए हैं!

LSG के मेंटोर गौतम गंभीर ने हार के बाद पोस्ट किया शेयर।

Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)
Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)

लखनऊ सुपर जायंट्स के IPL से बाहर होने का दुख मेंटोर गौतम गंभीर को सबसे ज्यादा है, हमेशा जोश से लबरेज रहने वाले गंभीर हार के बाद एक दम चुप हो गए। हार के बाद उन्होंने सिर्फ कप्तान केएल राहुल से बात की और फिर कुछ नहीं बोले।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया निराश

एलिमिनेटर मुकाबल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सभी को निराश किया, टीम फैन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और लीग से बाहर हो गई। RCB के खिलाफ हर खेमे में टीम असफल रही और 208 रन नहीं बना पाई।

मेंटोर गौतम गंभीर का सोशल मीडिया के जरिए दर्द आया सामने

*LSG के मेंटोर गौतम गंभीर ने हार के बाद पोस्ट किया शेयर।
*सोशल मीडिया पोस्ट में गंभीर ने लगाई है अपनी एक तस्वीर।
*साथ ही गौतम गंभीर ने लिखा है बेहद इमोशनल कैप्शन।
*गंभीर ने लिखा-किस्मत खराब थी, लेकिन हम फिर से वापसी करेंगे।

मेंटोर गौतम गंभीर का सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

एलिमिनेटर मुकाबले में मेंटोर को आ गया था गुस्सा

वहीं  RCB के साथ हुए इस अहम मुकाबले में गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया था, अंपायर के नो बॉल देने से गंभीर नाखुश दिखे थे और डगआउट से अपशब्द बोलने शुरू कर दिए थे।

कैच छोड़ने का हुआ भारी नुकसान

शतक लगाने वाले रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के कई कैच LSG टीम के खिलाड़ियों ने छोड़े थे, जिसका टीम को काफी ज्यादा नुकसान हो गया।

केएल राहुल हुए काफी ट्रोल

दूसरी ओर 208 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और इसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो गए थे।

close whatsapp