तो इस वजह से लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के पीछे खर्च किए 17 करोड़ रुपये - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस वजह से लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के पीछे खर्च किए 17 करोड़ रुपये

मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

आरपीएसजी ग्रुप के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ की मोटी रकम देकर साइन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में साइन करने वाले खिलाड़ियों का यह संयुक्त रूप से सर्वोच्च आंकड़ा है। 2018 में, विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑक्शन से पहले इतना ही रकम देकर साइन किया था। वहीं राहुल आगामी सत्र में टीम की कप्तानी भी करेंगे।

केएल राहुल के अलावा, फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी 9.2 करोड़ रुपये में और भारत के पूर्व अंडर 19 लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है। फ्रेंचाइजी आईपीएल मेगा ऑक्शन में 58 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेंगी क्योंकि उन्होंने राहुल, स्टोइनिस और बिश्नोई की सेवाओं को लेने का फैसला किया है।

आईपीएल ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले नई टीमों के लिए तीन खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की अनुमति दी थी। आरपीएसजी समूह के मालिक संजीव गोयनका ने इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी साइन करने के पीछे का कारण बताया और कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो तीन से आठ साल तक टीम की सेवा कर सकें।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि, “राहुल शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ महान विकेटकीपर भी हैं, जिस वजह से उन्हें टीम में शामिल किया है। मार्कस स्टोइनिस शानदार फिनिशर, अच्छे गेंदबाज और जबरदस्त फील्डर हैं वहीं रवि बिश्नोई गेंदबाजी में विविधिता लाते हैं इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है। हम टीम में उन खिलाड़ियों को टीम में लाना चाहते हैं जो 3,4,5,6,7,8 साल तक टीम की सेवा करें।”

केएल राहुल को टीम में शामिल करने के बाद मेंटोर गंभीर ने दिया यह बयान

वहीं लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने भी केएल राहुल की जमकर तारीफ की। राहुल को लेकर उन्होंने कहा कि, “वह आपके लिए एक ओपनिंग बल्लेबाज हो सकते हैं। वह लगातार शानदार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। और जो खिलाड़ी आपको तीन चीजें देता है, उससे बेहतर क्या हो सकता है?”

वहीं स्टोइनिस को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि, उन्हें फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वो आपके लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी भी कर सकती हैं और साथ ही में मैच नहीं खत्म कर सकते हैं इसलिए उन्हें टीम में रखा गया है। बिश्नोई को लेकर उन्होंने कहा कि उनके अंदर विकेट लेने की अच्छी काबिलियत है।

close whatsapp