गौतम गंभीर ने इस विदेशी खिलाड़ी को बताया अपना सबसे अच्छा साथी

“सीने पर गोली ले लूं…” गौतम गंभीर ने भारत के नहीं, इस विदेशी खिलाड़ी को बताया अपना सबसे अच्छा साथी

Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी कर चुके हैं। यह गंभीर की घर वापसी है क्योंकि उनके वह पहले KKR का हिस्सा थे। उन्होंने अपनी अगुवाई में साल 2012 और 2014 में टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। अब वह वापस मेंटर के रूप में टीम का मार्गदर्शन करने के लिए लौटे हैं।

KKR जर्सी के लॉन्च इवेंट में गौतम भी मौजूद थे और जब उनसे यह पूछा गया की उनके समय में कौन से साथी खिलाड़ी ज्यादा पसंद थे इसपर उन्होंने जवाब देते हुए इस खिलाड़ी का नाम लिया। KKR के नए मेंटर गौतम गंभीर ने नीदरलैंड के रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को बेस्ट साथी खिलाड़ी बताया। गंभीर ने कहा कि मुझे उनके साथ खेलना बेहद ही पसंद था। उन्होंने कहा कि उन्होंने रयान टेन डोशेट से Selfneshness यानी निस्वार्थ का गुण सीखा है।

आपको बता दें कि रयान टेन डोशेट को KKR ने आईपीएल 2011 में हुए ऑक्शन में खरीदा था। वह पहले एसोसिएट प्लेयर थे जिन्हें IPL में कान्ट्रैक्ट दिया गया था। वह फ्रेंचाईजी में 2011 से 2015 थे और अपने खेले गए 29 मैचों में 2 विकेट लिए और 326 रन जड़े।

गौतम गंभीर ने KKR जर्सी लॉन्च में रयान टेन डोशेट के बारे में बात करते हुए कहा-

“जब मैं निस्वार्थ इंसान की बात करूं, सबसे महान साथी खिलाड़ी जिसके साथ मैंने खेला है, जिसके लिए मैं अपने सीने पर गोली भी खा लूं, जिसके ऊपर मैं जिंदगी भर भरोसा कर सकता हूं वो रयान टेन डोशेट हैं। देखिए साल 2011 में बतौर KKR कप्तान मेरा पहला मैच था। हमारे पास बस 4 विदेशी खिलाड़ी थे। रयान टेन डोशेट ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था।”

“हम उस मैच में सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ गए और रयान टेन डोशेट को ड्रॉप किया। यह इंसान मैच में हमे ड्रिंक्स दे रहा था और मैंने उसके चेहरे पर कोई भी निराशा नहीं देखी। उसने मुझे सिखाया की कैसे निस्वार्थ रहना चाहिए। ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मुझे लीडर कैसे बनना है ये सिखाया है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रयान टेन डोशेट को नवंबर 2022 में KKR का फील्डिंग कोच बनाया गया।

close whatsapp