स्टीव स्मिथ को लेकर गौतम गंभीर ने उठाया बेहद गंभीर सवाल और खुद भी हुए भावुक - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ को लेकर गौतम गंभीर ने उठाया बेहद गंभीर सवाल और खुद भी हुए भावुक

Gautam Gambhir. (Photo by Gurinder Osan/Hindustan Times via Getty Images)
Gautam Gambhir. (Photo by Gurinder Osan/Hindustan Times via Getty Images)

इस समय यदि हर तरफ कोई एक बात क्रिकेट जगत में चल रही है तो वह ऑस्ट्रेलोया क्रिकेट टीम की जिनके तीन खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेम्परिंग मामले में बैन लगा दिया है. कप्तान स्टीव स्मिथ उप कप्तान डेविड वार्नर को 1 साल के लिए बैन तो ओपनिंग बल्लेबाज़ कैमरून बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन लगाया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट को बॉल के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में इस बात को कबूल कर लिया था की उन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया लेकिन इसके साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी खुद ही लेते हुए इसे अपनी गलती को बताया.

स्मिथ प्रेस कांफ्रेंस में रोये

स्टीव स्मिथ जिन्होंने कप्तान होने के नाते इस पूरे मामले में खुद को जिम्मेदार बताया उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहुँचने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सभी से माफ़ी मांगी और कहा कि वह इस गलती को अपने पूरे जीवन भर नहीं भूल सकेंगे इस दौरान स्टीव स्मिथ बेहद भावुक हो गयें थे और काफी बुरी तरह से रोने लगे थे और इसके बाद पूरा क्रिकेट जगत उनके लिए खड़ा हो गया.

गौतम ने उठायें बेहद गंभीर सवाल

भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने स्टीव स्मिथ को मिली इस सजा को सहीं नहीं बताया साथ ही स्मिथ के प्रति अपनी संवेदना को भी प्रकट किया लेकिन भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का इस मामले में कुछ अलग ही मानना है.

गंभीर ने स्मिथ को सजा मिलने के बाद 3 ट्विट किये जिसमे उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का उनके खिलाड़ियों से कुछ समय पहले हए वेतन विवाद को इस सजा का वे सबसे बड़ा कारण मानते है. गंभीर ने ट्विट करते हुए लिखा कि “क्रिकेट के खेल में कोई भी करप्शन नहीं चलेगा लेकिन स्मिथ और वार्नर को जो सज़ा मिली है वह वेतन विवाद के कारण उन्हें इतनी बड़ी सज़ा दी गयीं है.”

अपने दूसरे ट्विट में गंभीर ने लिखा कि “मैं इस समय खुद थोड़ा भावुक हो गया हूँ स्मिथ को देखकर मुझे ऐसा नहीं लग रहा कि उसने बेमानी करने के बारे में सोचा था आप उनके उपर सवाल खड़े कर सकते है लेकिन उन्हें करप्ट नहीं कह सकते है.”

अपने तीसरे और आखिरी ट्विट में गंभीर ने लिखा कि “मुझे स्मिथ को लेकर काफी बुरा लग रहा है ऐसे समय में उनके परिवार वालों को इस स्थिति से निकलने में मदद करे और साथ ही मीडिया भी इस मामले में काफी सतर्क तरह से इसे देखे.”

यहाँ पर देखिये गंभीर के तीनों ट्विट

close whatsapp