गौतम गंभीर खा रहे हैं श्रेयस अय्यर का क्रेडिट? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने छेड़ा विवाद

गौतम गंभीर खा रहे हैं श्रेयस अय्यर का क्रेडिट? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ट्वीट कर छेड़ा विवाद

"जब KKR मैच जीतती है तो गौतम गंभीर को वाहवाही मिलती है, लेकिन अगर वे हारते हैं तो श्रेयस अय्यर को दोष मिलता है?" : इयान बिशप

Gautam Gambhir and Shreyas Iyer (Photo Source X)
Gautam Gambhir and Shreyas Iyer (Photo Source X)

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में रोज उथल पुथल देखने को मिल रहे हैं। हर एक मैच के बाद टीमें एक दूसरे को पीछे छोड़कर आगे निकाल जा रही हैं। ऐसा ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ है, उन्होंने रविवार को लखनऊ को हराकर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई और अब सीधे अंकतालिका में नंबर 1 पर जाकर बैठे हैं।

कोलकाता ने इस सीजन में 11 में से 8 मैच जीते हैं और लगभग आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इस बीच इयान बिशप ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ की है और गौतम गंभीर को दिए जा रहे क्रेडिट को लेकर ट्वीट किया है।

गौतम गंभीर खा रहे हैं श्रेयस अय्यर का क्रेडिट?

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पिछले दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इयान बिशप का मानना है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी को नजरअंदाज किया गया है और इसका श्रेय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दिया जा रहा है (जो KKR में मेंटर के रूप में दोबारा शामिल हुए हैं)।

इयान बिशप ने श्रेयस अय्यर को लेकर काफी ट्वीट किए हैं। आइए देखें उनके ट्वीट-

“क्या श्रेयस अय्यर को भी प्यार दिया जाएगा?”

“श्रेयस 2018 में DC के कप्तान बने, जब गौतम गंभीर ने दिल्ली के पहले 6 मैच में से 5 मैच हारने के बाद कप्तानी का पद छोड़ दिया था। इसके बाद दिल्ली ने अगले 8 मैचों में से 4 मैच में जीत हासिल करते हुए सीजन समाप्त किया। उसके बाद श्रेयस अय्यर साल 2022 में कोलकाता में आए और टीम उस साल 7वें पायदान पर थी। साल 2023 में वह आईपीएल में नहीं खेल पाए और साल 2024 में फिलहाल वह टॉप पर हैं।

“जब अय्यर मैच जीतते हैं तो गौतम गंभीर को वाहवाही मिलती है। लेकिन अगर KKR मैच हारता है तो श्रेयस को फिर दोष दिया जाता है? या अगर KKR हारेगी तो आप कहेंगे वह श्रेयस नहीं गौतम की गलती है?”

आप इयान बिशप के बयान से कितना सहमत हैं?

close whatsapp