मोहसिन खान की प्रतिभा देखने के बाद LSG के मेंटर गौतम गंभीर ने भी माना उनकी प्रतिभा का लोहा और कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहसिन खान की प्रतिभा देखने के बाद LSG के मेंटर गौतम गंभीर ने भी माना उनकी प्रतिभा का लोहा और कही यह बात

मोहसिन खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

Mohsin Khan of Lucknow Super Giants in action during IPL 2022.
Mohsin Khan of Lucknow Super Giants in action during IPL 2022.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)के मेंटर गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की तारीफ करते हुए कहा है कि, मोहसिन खान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उनके स्पेल से ही लखनऊ दिल्ली के ऊपर जीत दर्ज कर पाई। उनके अंदर दबाव झेलने की क्षमता है।

बता दे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 195 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम के दो विकेट जल्द गिर गए। लेकिन उसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और मिशेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस मुकाबले के हीरो रहे युवा गेंदबाज मोहसिन खान जिन्होंने 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने इस मुकाबले में डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया।

यही नहीं उन्होंने रोवमन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर का विकेट एक ही ओवर में लिया। इन दोनो का विकेट गिरने के बाद दिल्ली टीम संभल नहीं पाई और यह मुकाबला 6 रनों से हार गई। मोहसिन खान के इस प्रदर्शन से उनको प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड मिला।

एक वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा कि, मोहसिन का 17वां ओवर जिसमें उन्होंने पॉवेल और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया था वो मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट था। उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उनको अपने ऊपर भरोसा था और उन्होंने उस भरोसे को कायम रखा। मोहसिन के अंदर प्रेशर झेलने की क्षमता है। अगर वो ऐसे ही मेहनत करते रहे तो वह काफी दूर तक जा सकते हैं।

हमें अभी और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना है: गौतम गंभीर

बता दे मोहसिन ने अब तक सिर्फ चार IPL मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। उन्होंने 6.07 के औसत से कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहसिन को लेकर सभी लोगों की उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में वह अपना शानदार प्रदर्शन इसी तरह से जारी रखेंगे।

अभी तक के प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर को लगता है कि उनकी टीम को तीनों ही डिपार्टमेंट में और मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि, केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि मोहसिन खान का प्रदर्शन लाजवाब था। जो गेंदबाजी उन्होंने की वह काफी सराहनीय थी। और आप क्या चाहेंगे।

वानखेड़े की पिच, आप दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे है। आपके गेंदबाज ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। अद्भुत। लेकिन हमने अपना सबसे सर्वश्रेष्ठ खेल अब तक नहीं खेला है। अभी बहुत मुकाबले बचे हैं और प्लेऑफ में पूरी तरीके से जगह बनाने को हम तैयार हैं। आने वाले मुकाबलों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे। तीनों ही डिपार्टमेंट में हमें और अच्छा खेलना होगा और इस सीजन की आईपीएल ट्रॉफी हम ही जीतेंगे।

यहां पर देखिए गंभीर के उस वीडियो को:

close whatsapp