IPL में टीम बदली और सीजन बदले, लेकिन गौतम गंभीर के साथ सूर्यकुमार यादव की यारी नहीं बदली - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में टीम बदली और सीजन बदले, लेकिन गौतम गंभीर के साथ सूर्यकुमार यादव की यारी नहीं बदली

KKR टीम ने सोशल मीडिया पर मैच से ठीक पहले खास वीडियो किया गया है पोस्ट।

Gautam Gambhir And SKY (Image Credit- Instagram)
Gautam Gambhir And SKY (Image Credit- Instagram)

धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कई सालों से IPL खेल रहे हैं, वहीं टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें कई सालों तक इंतजार करना पड़ा था। इस दौरान हमेशा गौतम गंभीर इस बल्लेबाज की तारीफ करते हैं, साथ ही गंभीर ने बताया था कि आने वाले समय SKY टीम के  सबसे बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं। अब गंभीर KKR के मेंटोर है, तो सूर्यकुमार मुंबई से खेल रहे हैं और दोनों की दोस्ती पहले की तरह ही है।

KKR से खेल चुके हैं सूर्यकुमार यादव

जी हां, टी20 के धाकड़ बल्लेबाज कई सालों तक KKR टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब तक ये बल्लेबाज इतना मशहूर नहीं हुआ था। उस समय गौतम गंभीर की कप्तानी में SKY को लगातार मौके मिले थे और सूर्यकुमार ने खुद को साबित भी किया था। अब बल्लेबाज के लिए समय काफी बदल गया है, फैन्स के बीच SKY का एक अलग क्रेज नजर आता है और सूर्यकुमार भी टी20 इंटरनेशनल में शतक पर शतक ठोक चुके हैं टीम इंडिया के लिए। साथ ही IPL के सीजन में SKY ने MI टीम के लिए 2 अर्धशतक लगाए हैं अभी तक।

सूर्यकुमार यादव के लिए आज भी उनके कप्तान गौतम गंभीर ही हैं

*KKR टीम ने सोशल मीडिया पर मैच से ठीक पहले खास वीडियो किया गया है पोस्ट।
*इस वीडियो में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव का नया और पुराना वीडियो है।
*पुराना वीडियो उस समय का है जब, गंभीर के साथ KKR टीम में खेलते थे सूर्यकुमार।
*तो नए वीडियो में भी दोनों की वो ही पुरानी दोस्ती आ रही है नजर, वायरल हुआ वीडियो।

गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो किया KKR टीम ने शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

एक नजर डालते हैं दोनों के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है

मुंबई इंडियंस

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल,रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

close whatsapp