IPL 2024: 'बेहद उत्साहित' KKR में वापसी को लेकर बोले गौतम गंभीर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘बेहद उत्साहित’ KKR में वापसी को लेकर बोले गौतम गंभीर 

गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने आईपीएल 2012 और 2014 का खिताब जीता था। 

Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर क्रिकेट फैंस के साथ एक सवाल जबाव सेशन (#AskGG) करते हुए नजर आए थे। तो वहीं इस दौरान दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी से क्रिकेट फैंस को डायरेक्ट बात करने का मौका मिला। इस दौरान गंभीर से कई फैंस ने तरह-तरह के सवाल करते हुए, जिनके जबाव गंभीर ने दिए।

इसके अलावा आपको बता दें कि अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार चैंपियन बनाया है। आईपीएल 2012 के फाइनल में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड पर हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

तो साल 2014 में केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को फाइनल मैच में 3 विकेट से हराया था। तो वहीं अब गंभीर आईपीएल के 17वें सीजन के लिए दो बार की चैंपियन कोलकाता टीम से एक मेंटर के रूप में जुड़े हैं।

दूसरी ओर, इस सवाल जबाव सेशन में गौतम गंभीर से एक फैन ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम और शाहरुख खान की टीम में वापसी को लेकर सवाल किया, तो गौतम ने एक बहुत ही गंभीर बात की है। गंभीर ने इस फैन को जबाव देते हुए लिखा- क्या यह स्पष्ट नहीं है? वह एक परिवार है और केकेआर मेरे लिए इमोशन है। बेहत उत्साहित।

देखें गौतम गंभीर की यह सोशल मीडिया पोस्ट

ये भी पढ़ें- दिसंबर 29- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?