IND vs SL: विराट कोहली के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा के पीछे पड़ गए हैं गौतम गंभीर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SL: विराट कोहली के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा के पीछे पड़ गए हैं गौतम गंभीर!

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 42 रन बना पाए थेरोहित शर्मा।

Gautam Gambhir and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Gautam Gambhir and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम ने कल 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा का अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की है।

हालांकि मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक शानदार शुरूआत मिली, लेकिन एक बार फिर वे अपनी इस पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। मैच में रोहित 49 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही हिटमैन के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड जुड़ गया। बता दें कि रोहित शर्मा अपनी पिछली 50 वनडे पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की तीखी आलोचना की है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड के ओवल में शतक लगाया था।

शतक लगाने के लिए 50 पारियां काफी होती हैं- गंभीर

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने कहा कि हमे इसकी वैसे ही बात करनी चाहिए जैसे कि जब विराट कोहली ने तीन साल से शतक नहीं लगाया था। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को खुद में सुधार करना चाहिए। यह रोहित शर्मा पर भी उतना दबाव डालेगा, जितना विराट पर डाला था।

गंभीर ने आगे कहा, ऐसा नहीं है कि उन्होंने पिछले एक या दो मैच में शतक नहीं बनाया, 50 पारियां काफी होती है। अगर आप उसके वर्ल्ड कप के पिछले प्रदर्शन को देंखे तो उनके खेल में एक चीज की कमी है और वो उन शतकों को हासिल करने की क्षमता। यह क्षमता पिछले वर्ल्ड कप से गायब है।

गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि उसने पिछली एक-दो वनडे सीरीज में शतक नहीं बनाया हो बल्कि यह पिछले वर्ल्ड कप से ही गायब है। हालांकि वो बड़े शतक लगा सकते हैं, वह खेलते हुए अच्छे दिखते हैं, गेंद हिट कर रहे हैं, अच्छी फाॅर्म में दिख रहे हैं। लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा।

रोहित और विराट को जो चीज अलग करती है वो है शतक। विराट ने इसे वापिस हासिल कर लिया है और रोहित शर्मा को इसे विश्व से पहले वापिस लाने की जरूरत है। क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए विश्व कप में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

close whatsapp