Gautam Gambhir ने चुनी World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता - क्रिकट्रैकर हिंदी

Gautam Gambhir ने चुनी World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

Gautam Gambhir द्वारा चुनी गई स्क्वॉड की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने चार आलराउंडर को जगह दी है।

Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

भारत में  इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। बता दें 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जो 19 नवंबर तक खेला जाना है। वहीं फैंस को टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार है, जो जल्द ही घोषित किया जाएगा।

हालांकि इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। जिसमें उन्होंने 4 ऑलराउंडरों को रखा है। साथ ही कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें गंभीर ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना है।

इसके अलावा गंभीर ने केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर चुना है। साथ ही उन्होंने बैकअप के तौर पर ईशान किशन को रखा है। बता दें पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी है। उन्होंने अपनी टीम में वाशिंगटन सुंदर को जगह दिया है।

गौतम गंभीर ने शार्दुल ठाकुर को नहीं दी अपनी स्क्वॉड में जगह 

गंभीर द्वारा चुनी गई स्क्वॉड की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने चार आलराउंडर को जगह दी है। बता दें गौती ने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में चुना है। वहीं अगर गेंदबाज की बात करें तो उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

बता दें गेंदबाज के तौर पर गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे 4 गेंदबाजों को अपनी टीम में जगह दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।

गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,  मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

यहां पढ़ें: BCCI की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं केएल राहुल, करियर बचाने के लिए कर डाला खास पोस्ट