पहले विराट और अब श्रेयस अय्यर के पीछे पड़े गौतम गंभीर, कहा- वो 2023 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले विराट और अब श्रेयस अय्यर के पीछे पड़े गौतम गंभीर, कहा- वो 2023 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे…..

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान श्रेयस अय्यर को पीठ में लगी थी चोट।

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के कारण विश्व कप 2023 टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अय्यर को पीठ में चोट लग गई थी और उसके बाद वो आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए थे।

हालांकि, 28 वर्षीय अय्यर ने एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी की थी लेकिन भारत-पाक सुपर-4 मुकाबले से पहले वो फिर से चोटिल हो गए। गंभीर ने कहा है कि अय्यर की फिटनेस के कारण वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए उनका चयन करना असंभव है।

श्रेयस अय्यर को लेकर गौतम गंभीर का बयान

स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने कहा कि, “यह चिंता का विषय है। आप इतने लंबे समय तक बाहर थे और फिर एशिया कप के लिए लौटते हैं, एक मैच खेलते हैं और फिर अनफिट हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए चुनेगा। आप आने वाले दिनों में देखेंगे कि अय्यर विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे और कोई उनकी जगह लेगा। आपको हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ विश्व कप में जाना चाहिए।

गंभीर ने आगे कहा कि फिटनेस को प्रदर्शन से पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए और अय्यर का फॉर्म अभी तक किसी ने नहीं देखा है। उन्होंने आगे कहा कि, “प्रदर्शन एक अलग चीज है। कल्पना कीजिए कि अगर कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी अन्य चीज से पीड़ित है तो आपको उसका विकल्प नहीं मिल सकता है।

इसलिए अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हुए हैं तो उनके लिए वर्ल्ड का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है।” फिर हमें यह भी नहीं पता कि वर्तमान में फॉर्म कैसा है। उनका फॉर्म जो भी था, वह 7-8 महीने पहले था जिसके बाद उन्होंने केवल एक मैच खेला है। इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

एशिया कप में सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी कर पाए श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप के शुरुआती मैच में नौ गेंदों में 14 रन बनाए और नेपाल के खिलाफ मैच के लिए वो प्लेइंग XI का हिस्सा थे। जब वो चोटिल हुए तो केएल राहुल को उनकी जगह टीम में शामिल किया और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में शानदार शतक लगाया था।

टीम इंडिया शुक्रवार, 22 सितंबर से मोहाली में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अय्यर को उस सीरीज के लिए टीम में मौका मिलता है या नहीं?

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट