'आने वाले समय में आवेश खान तीनों फॉर्मेटों में बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं- LSG के मेंटोर की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आने वाले समय में आवेश खान तीनों फॉर्मेटों में बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं- LSG के मेंटोर की बड़ी भविष्यवाणी

9 जून को हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में आवेश खान ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए थे।

Avesh Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)
Avesh Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भरोसा है कि आवेश खान का लक्ष्य सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना होगा। गंभीर का मानना है कि आने वाले समय में आवेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के गेंदबाज बन सकते हैं।

9 जून को हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में आवेश खान ने अपने 4 ओवरों में 35 रन दिए थे। हालांकि इस मुकाबले में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी सराहनीय थी। हालांकि इस मैच में भारत द्वारा मिले 212 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंदें रहते ही बना लिया था।

स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि उन्हें IPL 2022 में आवेश के साथ काम करके कैसा लगा तो इस पर उन्होंने कहा कि, इस गेंदबाज के पास बहुत टैलेंट है, उनके पास गति भी है और मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी करने का जिगर भी। वो अभी काफी युवा गेंदबाज हैं, उनका लक्ष्य सिर्फ IPL में खेलने का नहीं होना चाहिए।

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘आवेश का रवैया वैसा ही है जैसा एक तेज गेंदबाज का होना चाहिए और सबसे जरूरी बात यह है कि वह अभी भी काफी युवा है और काफी कुछ सीख रहे हैं। अगर वो ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे तो सिर्फ टी-20 के ही नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में वह काफी अच्छे गेंदबाज बन जाएंगे। आवेश ने अभी तक कुल 27 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं।

अगर आपके पास गति है तो आप तीनों फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘ अगर आपके पास गति है तो आप तीनों फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। हमने कई गेंदबाजों को देखा है जिनके पास आवेश खान, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसी गति नहीं है और उनके लिए आपको अपनी टीम में एक और गेंदबाज को रखना पड़ता है।

जब गौतम गंभीर से आवेश और मोहसिन खान के बीच में कंपटीशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये अच्छी बात है जब एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी से आगे बढ़ता है, तब आप दूसरे खिलाड़ी से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं। हमारी टीम में सभी खिलाड़ी काफी मेहनती हैं और एक दूसरे का ख्याल रखने वाले हैं।

close whatsapp