ये अवतार भी देख लो आप Gautam Gambhir का, खास मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये अवतार भी देख लो आप Gautam Gambhir का, खास मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे

इन दिनों जगह-जगह घूम रहे हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir (Image Credit-Instagram)
Gautam Gambhir (Image Credit-Instagram)

टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच Gautam Gambhir का पहला दौरा ठीक-ठीक रहा है, जहां लंका के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज जीती थी तो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब टीम इंडिया को एक लंब्रा ब्रेक मिला है, ऐसे में हेड कोच गंभीर इस खाली समय का पूरा फायद उठा रहा हैं और जगह-जगह घूम रहे हैं। इस बीच गंभीर एक खास मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे थे, जहां से अब उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

Gautam Gambhir आए फैन्स के निशाने पर 

हाल ही में Gautam Gambhir ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया XI का चयन किया था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को चुना था। वहीं इस टीम में गंभीर ने धोनी और विराट कोहली को भी चुना था, जिसे देख फैन्स काफी ज्यादा हैरान थे। दूसरी ओर हेड कोच ने अपनी इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा का चयन नहीं किया था, जिससे लोगों में काफी ज्यादा ही गुस्सा था। वैसे गंभीर अपने बेबाक बयानों के जाने जाते हैं, जो उनके मन में होता है वो साफ बोल देते हैं। साथ ही वो ये नहीं सोचते हैं कि लोग क्या कहेंगे, वो खुद की राय पर अड़े रहते हैं और मजबूती से अपने बात सामने रखते हैं।

जब खास मंदिर में दर्शन करने पहुंचे Gautam Gambhir…

*इन दिनों जगह-जगह घूम रहे हैं टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir
*इस बीच गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे गौतम गंभीर।
*मंदिर से गंभीर की कई तस्वीरें आई सामने, भारी सुरक्षा के बीच किए उन्होंने दर्शन।
*इस दौरान गंभीर ने लगा रखा था टीका और गले में माला के साथ डाली हुई थी चुनरी।

मंदिर में दर्शन करते हुए Gautam Gambhir की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वाइफ के साथ हाल ही में ये तस्वीर पोस्ट की थी हेड कोच ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

हेड कोच गौतम गंभीर की ऑल-टाइम इंडिया XI

गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जहीर खान और इरफान पठान

close whatsapp