केएल राहुल ने तो जीत की खुशी मनाने की कोशिश, फैन्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल!
टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल ने शेयर किया एक पोस्ट।
अद्यतन - Feb 12, 2023 1:15 pm

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है, लेकिन इस टेस्ट मैच में भी केएल राहुल अपने बल्ले से पूरी तरफ फ्लॉप रहे और फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। वहीं मैच खत्म होने के बाद केएल फैन्स के और ज्यादा निशाने पर आ गए, जिसका कारण था उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट।
केएल राहुल के चयन से खुश नहीं थे फैन्स
जी हां, जैसे ही पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ वैसे ही टीम इंडिया के फैन्स भड़क गए, जिसका कारण था अंतिम 11 में शुभमन गिल का नाम ना होना और फैन्स चाहते थे कि केएल राहुल की जगह शानदार लय में चल रहे गिल पहले टेस्ट मैच खेले।
फैन्स शायद नहीं पसंद करते अब केएल राहुल को!
*टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल ने शेयर किया एक पोस्ट।
*लेकिन इस पोस्ट पर फैन्स ने कर दिया राहुल को बुरी तरह ट्रोल।
*बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के कारण केएल हुए ट्रोल, फैन्स हैं गुस्सा।
*कुछ फैन्स ने कमेंट कर खेल सुधारने की दे डाली राहुल को सलाह।
केएल राहुल अपने इस पोस्ट को लेकर हुए बुरी तरह ट्रोल
अथिया शेट्टी के साथ हुई है शादी
जी हां, केएल राहुल की हाल ही में अथिया शेट्टी के साथ शादी हुई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और अब राहुल आए दिन अथिया के साथ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसे लेकर भी फैन्स हर बार ट्रोल कर देते हैं और मीम्स बनाते हैं।